Loading...
अभी-अभी:

इन्कम टैक्स विभाग ने स्टील कंपनी व् उनके तमाम पार्टनर्स के घरों पर दी दबिश, दो प्रतिष्ठानों में दबिश जारी

image

Jan 22, 2019

गोपाल कृष्णा नाइक - खरसिया होटल व्यवसाई रेलवे साइडिंग कारोबारी, अकलतरा स्थित स्टील कंपनी के कई ठिकानों पर दबिश, पूंजी पथरा इंडस्ट्रियल पार्क की भी एक कंपनी। मंगलवार की सुबह सुबह अकलतरा स्थित एक स्टील कंपनी और उनके तमाम पार्टनर्स के घरों पर इन्कम टैक्स विभाग ने एक साथ दबिश दी है। छत्तीसगढ़ के कोरबा, चाम्पा, खरसिया और रायगढ़ में रेड की एक साथ खबर है।
फर्जी तरीके से की जा रही थी बिक्री
बताया जाता है कि यह कंपनी रायगढ़ के एक उद्योगपति की है जिसके के पार्टनर हैं इन पार्टनर्स में कई छोटी कंपनियों के मालिक भी शामिल हैं रेड मारने वाली टीम दिल्ली, कोलकत्ता, रायपुर और बिलासपुर से आई है बताया जा रहा है कि इसके अलावा पूंजीपथरा स्थित इंडस्ट्रियल पार्क के भी दो प्रतिष्ठानों में इन्कम टैक्स की दबिश जारी है। मामला शैल कंपनियों से फ़र्ज़ी बिलिंग के आधार पर खरीद बिक्री की बताई जा रही है।
कई स्थानों पर एक साथ छापे
खरसिया निवासी रायगढ़ के प्रतिष्ठित व्यवसायी होटल अंश के संचालक अशोक तोता के प्रतिष्ठान होटल अंश रायगढ़, वेदांता लॉजिस्टिक कुनकुनी कोल साइडिंग एवं डभरा रोड खरसिया स्थित घर पर आयकर विभाग की रेड कुनकुनी रेलवे साइडिंग के निर्माण काल से ही विवादों का नाता रहा है कई प्रतिष्ठानों में एक साथ इनकम टैक्स के छापे।