Loading...
अभी-अभी:

गेरसा नर्सरी में कराए गए पौधारोपण कार्य में पसीना बहाने वाले मजदूरों को 7 माह से नहीं मिली मजदूरी

image

Jan 22, 2019

शेख आलम - धरमजयगढ़ वनपरिक्षेत्र के गेरसा नर्सरी में विभाग की ओर से कराए गए पौधारोपण कार्य में पसीना बहाए मजदूरों को 7 माह से नहीं मिला है मजदूरी, सिर्फ उन्हें मिल रहा है तो आश्वासन अब तो आलम यह है की वन विभाग के चक्कर लगाते दर्जनों मजदूर थक चुके हैं पैसे के लिए सरकारी कार्यालय के सामने मिन्नतें करते बैठे रहते है।

डिप्टी रेंजर दे रहे गोल-मोल जवाब

मामला धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र के गेरसा गाँव का है जहां 7 माह पहले वन विभाग की ओर से गेरसा नर्सरी प्लांटेशन में पौधरोपण का काम करवाया गया था जिसमे सैकड़ो मजदूर काम किए थे जिनमे अब तक दर्जन भर से भी ज्यादा मजदूरों को उनके हक का पैसा नहीं मिल सका है। वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा हर बार उन्हें बस आश्वासन देकर उलटे पाँव लौटा दिया जाता है। मजदूरों द्वारा पूछने पर गेरसा सर्किल के डिप्टी रेंजर रघुनन्दन राठिया गोल मोल जवाब देते हुए मजदूरी देने के वजाय इससे उससे मिलने की सलाह दे देते है।

मजदूर लगा रहे कार्यालय के चक्कर

परेशान ग्रामीण पहले की भांती आज भी कार्यालय के सामने मजदूरी लेने बैठे नजर आ रहे हैं, मजदूरी के लिए आखिर उन्हें क्यूँ बार-बार कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है? क्यों उन्हें मेहताना नहीं मिल रहा है? ऐसे में यहाँ कह सकते हैं मजदूरों की खून पसीने की कमाई में सरकारी कर्मचारी कुल मिलाकर डाका डाल रहे हैं। पौधरोपड़ का कार्य किए सैकड़ो मजदूरों में से कई भोले भाले मजदूरों की मजदूरी नहीं मिली है,जो कहने को मजबूर कर रहा है की सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी मजदूरों का पैसा शायद हजम करना चाह रहे हैं।