Loading...
अभी-अभी:

कटेकल्याण ऐरिया कमेटी के नक्सलियों को बड़ा झटका, 28 लोगों ने छोड़ा नक्सल संगठन

image

Oct 21, 2019

पंकज सिंह भदौरिया : कटेकल्याण ऐरिया कमेटी के नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है। चिकपाल कैम्प में 4 ईनामी नक्सली सहित 28 लोगों ने नक्सल संगठन छोड़ मुख्यधारा में जुड़ने पहुँचे थे। इसी समर्पण में बुजुर्ग विकलांग गागरुराम मंडावी अपने 2 बेटों के साथ पहुँचे थे। दरअसल बीते 14 अक्टूबर को सुकमा पुलिस ने गागरुराम के तीसरे बेटे माड़वी कोसा को तुलसी डोंगरी  के जंगलो में मुठभेड़ में मार गिराया था। कोसा चिकपाल का रहने वाला था जो लम्बे वक्त से कांगेर घाटी एरिया कमेटी में नक्सलियों की महुपदर LOS का डिप्टी कमांडर का पद संभाल रहा था। 

इधर बेटे की मौत से दुखी पिता गागरु चिकपाल कैम्प में अपने और 2 बेटे सुकड़ा और हड़मा को मुख्यधारा में समर्पण कराने चिकपाल कैम्प लेकर पहुँचे थे जिन्हें दन्तेवाड़ा जिला पंचायत CEO ने प्रोत्साहन राशि 10 हजार रुपये दिया गया है। दरअसल कोसा की मौत से टूटे पिता अपने और 2 बेटों को खोना नही चाहते इसलिए आत्मसमर्पण कराने पहुँचे थे। कटेकल्याण इलाके में नक्सली मिडकोम राजू के सरेंडर के बाद से नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है। साथ ही चिकपाल में नये कैम्प के खुलने से मारजूम, चिकपाल, इलाके के ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं के लाभ भीअब मिलने लगेंगे।