Loading...
अभी-अभी:

पिथौराः दिन दहाड़े भालू ने हमला कर एक ग्रामीण को गम्भीर रूप से किया घायल

image

Apr 26, 2019

रमेश सिन्हा- वन परिक्षेत्र के ग्राम चैनडीपा में दिन दहाड़े एक भालू ने ग्राम के कृषक केशव पटेल पर हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। घटना की सूचना के बाद स्थानीय रेंजर तत्काल दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे। बहरहाल घायल युवक केशव पिता मानसिंग पटेल (23 ) को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है।

पानी की तलाश में भटक रहा था भालू

गर्मी बढ़ते ही वन्य प्राणी पानी की तलाश में समीप के ग्रामों तक पहुंच रहे हैं। कल सुबह भी ग्राम चैनडीपा का एक युवक अपने खेत की बाड़ी में गया था। इस दौरान पानी की तलाश में भटक रहे हिंसक वन्य प्राणी भालू उसे देख कर उस पर टूट पड़ा। केशव ने स्वयं को बचाने का भरपूर प्रयास किया परन्तु नाकाम रहा। भालू ने केशव के सिर को बुरी तरह नोंच दिया, जिससे उसके चेहरे एवं कन्धे में गम्भीर चोटें आयी हैं। भालू के हमले को देख रहे कुछ ग्रामीणों ने हल्ला मचा कर, पहले भालू को केशव से छुड़वाया। फिर उपचार हेतु तत्काल स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

विभाग ने ग्रामीणों को अकेले जंगल की ओर न जाने की दी सलाह

पिथौरा रेंजर जे.के. गंडेचा ने बताया कि घायल केशव का स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है। डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है। घटना के बाद प्रथम उपचार हेतु घायल को 1000 रुपये की तत्काल सहायता नियमानुसार प्रदान कर दी गयी है। बहरहाल गर्मी का कहर अभी और बढ़ रहा है। वनों में वन्यप्राणियों के पेयजल स्रोत सुख चुके हैं। लिहाजा आने वाले समय में हिंसक वन्य प्राणियों का ग्रामों के समीप आना-जाना जारी रह सकता है। इसलिए विभाग ने ग्रामीणों को अकेले जंगल की ओर न जाने की सलाह दी है।