Loading...
अभी-अभी:

गाँधी नगर थाने पर दलित युवक की मारपीट के दौरान मौत, बीजेपी अनुसूचित मोर्चा ने किया प्रदर्शन

image

Apr 26, 2019

विकास सोलंकी : गलवार रात इंदौर के गांधीनगर थाने में संजय बलाई की मौत के मामले में अब राजनीती शुरू हो गयी है। बता दें कि संजय की मौत के मामले में एसपी और कलेक्टर को सस्पेंड करने की मांग को लेकर बीजेपी अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सम्भाग आयुक्त को ज्ञापन दिया है।

कार्यकर्ताओं ने की जमकर नारेबाजी
गौरतलब है कि ज्ञापन देने के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान जब कार्यकर्ताओं को आचार संहिता का हवाला दिया गया तो वे भड़क गए। बड़ी संख्या में सम्भायुक्त कार्यालय पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर अपना विरोध जताया। बीजेपी अनुसूचित जाती मोर्चा के इंदौर अध्यक्ष राजेश शिरोडकर के मुताबिक थाने में जो घटना हुई है, उसके लिए एसपी और कलेक्टर भी जिम्मेदार है और ऐसे में इन दोनों पर कार्रवाई करते हुए इन्हें भी सस्पेंड किया जाना चाहिए।

7 दिन में सस्पेंड की मांग
7 दिनों में इन्हें सस्पेंड करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया जा रहा है। कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में बीजेपी अनुसूचित जाती मोर्चा के पदाधिकारी उग्र आंदोलन करेंगे। कलेक्टर और एसपी के वाहनों में तोड़फोड़ करने की धमकी भी दी गयी है।