Loading...
अभी-अभी:

हितग्राही से 10 हजार रूपये की रिश्वत मांग रहा था उपअभियंता, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

image

Aug 30, 2019

रोहित कश्यप : एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर की टीम ने प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राही से 10 हजार रूपये मांगने की शिकायत पर नगर पंचायत पथरिया के उपअभियंता को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। जानकारी के अनुसार नगर पंचायत पथरिया में पदस्थ इंजीनियर सत्यप्रकाश मधुकर ने प्रधानमंत्री आवास योजना में कार्य आदेश बनाने के लिए पथरिया निवासी हितग्राही सन्नी यादव से 10 हजार रुपये पैसे की मांग की थी। 

जिसकी शिकायत सन्नी यादव ने कुछ दिन पूर्व एसीबी बिलासपुर से की थी। एसीबी टीम की प्लानिंग के तहत गुरुवार को सन्नी यादव पैसा देने तहसील परिसर पहुंचा जहाँ आरोपी इंजीनियर ने पैसे ऑफिस के वास्तविद सुनील रात्रे को देने कहा। जिसके बाद सुनील रात्रे ने पैसा इंजीनियर के ड्राइवर अशोक स्यामल को दे दिया और ड्राइवर ने रिश्वत की उक्त रिश्वत की रकम  इंजीनियर सत्यप्रकाश मधुकर को जैसे ही दिया एससीबी की टीम ने रिश्वत लेते उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। बहरहाल एसीबी की टीम ने इस पूरे मामले में इंजीनियर व उनके ड्राइवर सहित तीन लोगों भ्रस्टाचार अधिनियम के तहत गिरफ़्तार कर लिया है।