Loading...
अभी-अभी:

व्यवसायीयों के दो गुटों में भिडंत, कचरा फेंकने के मामले पर बढ़ा विवाद

image

Feb 24, 2019

लोकेश सिन्हा- गरियाबंद के बाजार चौक में कल साफ सफाई को लेकर दो गुट आपस में भिड गये। जिसके बाद स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई थी। जगह जगह लोग उग्र प्रदर्शन नारेवाजी करने लगे। वहीं एस पी और कलेक्टर ने प्रेस कांन्फरेंस कर नगरवासियों से शांति बनाने की अपील किया।

कचरा फेंकने को लेकर शुरु हुआ विवाद

गरियाबंद के स्थानीय बाजार चौक में कल कचरा फेंकने का मामला काफी तूल पकड लिया था। मामला नगर के दो व्यवसाईयों से जुडा हुआ है। विवाद कचरा फेंकने को लेकर शुरु हुआ जो देखते ही देखते काफी हिंसक रुप ले लिया। आलम यह हो गया कि चारों तरफ लोगों द्वारा प्रदर्शन और नारेबाजी शुरु हो गयी। देखते ही देखते नगर के दुकान बंद व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हो गये। इलाके में भारी तनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने लोगों को लगातार समझाईस दे रहे थे लेकिन जब स्थिति नहीं संभली तो फोर्स बुलाकर स्थिति को सम्हालना पडा। वहीं इलाके में अभी तक कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं आई है, शांतिपूर्ण तरीके से माहौल को संभाल लिया गया है। इस मामले में जिला के पुलिस अधीक्षक ने लोगों से शांति बनाने की अपील करते हुए कहा है कि दो गूट आपस में भीड गये थे। स्थिति को संभाल लिया गया है। अफवाहों पर ध्यान न दें और सोहार्दपूर्ण तरीके से रहने की बात कही।