Loading...
अभी-अभी:

65 वर्षीय अधेड़ की हत्या, पिता द्वारा कॉल न उठाने पर बेटे को हुआ अनहोनी का शक

image

Feb 24, 2019

अभिषेक सेमर- तख़तपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लिम्ही में अज्ञात व्यक्ति ने घर में अकेले रह रहे अधेड़ की गला दबाकर हत्या कर दी है। हत्या का खुलासा तब हुआ जब मृतक के बेटे ने अपने पिता को कॉल किया और पिता ने नहीं उठाया।  

तख़तपुर पुलिस और मृतक के परिजन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक के बेटे फागु राम ने पुलिस को मौखिक शिकायत की है कि वह लिंगियाडीह बिलासपुर में रहकर मिस्त्री का काम करता है। उसके पिता लीलाराम कश्यप पिता अनंदु कश्यप उम्र 65 वराह गांव में अकेले रहते थे। वह अपने पिता से रोज फ़ोन पर बात करता था। 21 फरवरी की रात 8 बजकर 30 के आसपास उसकी अपने पिता से आखिरी बार बात हुई थी। 22 तारीख को उसने अपने पिता को कई बार फ़ोन लगाया, लेकिन लीलाराम ने फ़ोन नहीं उठाया। तब उसने लिम्ही में ही रहने वाले अपने परिचितों को फ़ोन लगाकर बात कराने को कहा। बात नहीं हो पाने पर उसने अपने मामा ससुर को पता लगाने के लिए कहा। 10 से 15 मिनट बाद उसके मामा ससुर ने फागु राम को तत्काल आने के लिए कहा।

घर का बाहरी दरवाजा अंदर बाहर से था बन्द

सूचना पाकर वह बिलासपुर से लिम्ही पहुँचा। वहां उसने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने गवाहों के सामने लीलाराम के घर के सामने लगे ताले को तोड़ा तो दरवाजा अंदर से भी बंद था, जिसे वैकल्पिक रास्ते से जाकर खोला गया। पुलिस ने मृतक के कमरे में जाकर देखा कि लीलाराम बिस्तर पर मृत पड़ा है और सिर और चेहरे पर चोट के निशान हैं। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का मानकर पुलिस जांच में जुट गई। फॉरेंसिक और डॉग स्क्वाड को भी बुला लिया गया। लेकिन पुलिस को सर्च डॉग से कोई खास लाभ नहीं मिल पाई। घटनास्थल से पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिससे हत्यारे के जल्दी ही पकडे जाने संभावना है।

पुत्र ने कहा पिता को थी हत्या की आशंका

मृतक के पुत्र फागु राम ने हमारे रिपोर्टर को बताया कि उसके पिता अक्सर कहते थे कि कोई उसकी हत्या कर देगा, लेकिन यह कभी नहीं बताया कि उसकी जान को किससे खतरा है। पूछने पर पता चला कि पड़ोसियों से पैसे के लेनदेन को लेकर कुछ अनबन थी। मृतक के शरीर का मुआयना करने के बाद पुलिस को लगता है कि मृतक को गला दबाकर मारा गया है। हालांकि सच्चाई शव परीक्षण के रिपोर्ट मिलने बाद ही सामने आएगी। मगर फिलहाल पुलिस यही मानकर चल रही है कि मृतक को गला दबाकर मारा गया है। यद्यपि मृतक के चेहरे पर चोट के निशान हैं लेकिन घाव इतने गहरे नहीं हैं कि किसी की मौत हो जाये। मृतक के गले मे थ्रोटलिंग का स्पष्ट निशान है और शारीरिक लक्षण गला दबाने के ही दिखाई दे रहे थे। पुलिस का कहना है कि हमे कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिससे हत्यारे का पता चला जायेगा और जल्दी ही वह पुलिस की गिरफ्त में होगा। तख़तपुर पुलिस गांव में जिस तरह से डेरा जमाये है उससे यही लग रहा है कि वह हत्यारे तक पहुंच तो गयी है लेकिन कार्यवाही कार्यवाही के लिए साक्ष्य जुटा रही है।