Loading...
अभी-अभी:

सूरजपुरः कलेक्टर ने आम जनता और विभाग के सहयोग से की तलाबों की सफाई

image

Jul 5, 2019

दिलशाद अहमद- सूरजपुर के तालाबों को बचाने के लिए सूरजपुर के कलेक्टर ने अच्छी शुरूआत करते हुए नगरपालिका के सहयोग से नगर के तलाबों की सफाई के लिए आम जनता से लेकर विभाग के लोगों के साथ खुद सफाई की। कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि सामूहिक सहभागिता के बगैर किसी भी लक्ष्य को हासिल करना मुश्किल है। यदि लक्ष्य हासिल करना है तो इसमें सार्वजनिक सहभागिता आवश्यक है और उससे अधिक जरूरी है, शासन की संपत्ति को अपना समझना। जिस दिन हर एक के अंदर शासकीय संपत्ति में ऑनरशिप का भाव आ जाएगा, उस दिन स्वमेव सिस्टम सुधर जाएगा।

स्वच्छता के साथ पर्यावरण की सुरक्षा भी हम सबका दायित्व

कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा, स्वच्छता महाअभियान कार्यक्रम में कोई शहर को अपना समझता है तभी उन सबके सपने पूरे होते हैं। नगर पालिका परिषद सूरजपुर द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से साप्ताहिक बाजार स्थित बड़ा तालाब में स्वच्छता महाअभियान चलाया गया। जिसमें शहर की सभी सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक, शासकीय, गैर शासकीय संस्थाओं, संयुक्त शिक्षाकर्मी संघ, वरिष्ठ नागरिक संघ, मानव उत्थान समिति, प्रगति स्वच्छता मंच, मारवाड़ी युवा मंच, पत्रकार संघ, बैडमिंटन संघ सूरजपुर, युवा साथी फाउंडेशन, ग्रीन ट्री नेचर क्लब, महिला स्वसहायता समूह, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाली स्वच्छता दूत महिलाएं, सफाई मित्र, पार्षदों, एनसीसी कैडेट्स व नगर के प्रबुद्ध नागरिकों ने सहभागिता की। इस दौरान जिले के कलेक्टर दीपक सोनी ने स्वच्छता अभियान में सहभागी बने कार्यकर्ताओं और सेवाभावी संस्थाओं को एक एक फलदार वृक्ष के पौधे दिए और आह्वान किया कि वे वृक्षारोपण करें, स्वच्छता के साथ पर्यावरण की सुरक्षा भी हम सबका दायित्व है।