Loading...
अभी-अभी:

नहीं थम रहा परीक्षाओं में नक़ल का खेल, खुलेआम हो रही नक़ल

image

Jul 5, 2019

प्रशांत चौरसिया : दमोह जिले में चल रही भोजमुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में खुलेआम नक़ल के कारोबार की कुछ तश्वीरें फिर सामने आई है। नक़ल माफिया किस तरह सक्रीय है ये तस्वीरों में देखकर आपको अंदाजा हो जाएगा। जब खुलेआम परीक्षार्थियों को नक़ल कराई जा रही है और नक़ल करने वाले भी बेखौफ होकर इस काम को अंजाम दे रहे है। 

बच्चे कर रहे गाइडों से नकल
ज़रा देखिये दमोह जिले के तेंदूखेड़ा के है स्कूल में बनाये गए भोजमुक्त विश्वविद्यालय के इस परीक्षा सेंटर को यहाँ दसवीं से लेकर कालेज तक की परीक्षाएं कराइ जा रही है। गुरुवार को यहाँ दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं चल रही थी। नियमों के मुताबिक़ परीक्षाएं ठीक वैसी ही होनी चाहिए जैसी दूसरी परीक्षाएं होती है। लेकिन यहाँ का नजारा कुछ अलग है जहाँ एक एक स्टूडेंट के पास पेपर और कॉपी के अलावा बहुत सारे कागज के टुकड़े है जो की किताबों और गाइडों में से फाड़ कर लाये गए है और यही इनके नक़ल करने का पर्चा है। 

बेखौफ हैं बच्चे...
इतना ही नहीं बेखौफ कितने है बच्चे इस बात का अंदाजा इस बात से लगाइये की जब उनके आसपास सर्च किया जाता है तो पूरी की पूरी गाइड ही निकल आती है। परीक्षा ले रहे पर्यवेक्षक जब कैमरे के सामने स्टूडेंट के पास से गाइड निकलते देखते है तो भड़क जाते है और भागने लगते है। अब ज़रा दूसरा दृश्य भी देखिये ये स्टूडेंट बाकायदा नक़ल का पर्चा लेकर कॉपी में लिख रहे थे और जब कैमरा इन पर पड़ा तो कुछ देर तो आँखे दिखाते रहे और जब बात नहीं बनी तो कागज़ को हांथों में लेकर उसे मोड़कर नीचे फेंक दिया। कमोवेश कर परीक्षार्थी के पास कुछ ना कुछ नक़ल है लेकिन इसे रोकने वाला कोई नहीं, सब कुछ तस्वीरें बयान कर रही है की किस तरह खुलेआम नक़ल हो रही है। 

प्रभारी महोदय की दलील
लेकिन अब जरा इस परीक्षा के प्रभारी महोदय की दलील सुनिए .. कहते है की पहले ही पर्यवेक्षक स्टूडेंट्स से नक़ल छीन लेते है और परीक्षा कक्ष तक नक़ल पहुँच ही नहीं पाती और ये कहना गलत है की नक़ल हो रही है। पर कैमरे से कुछ छिपता नहीं है ये असलियत प्राचार्य साहब को कौन बताये, खुलेआम हो रही नक़ल के सवाल पर इलाके के एस डी एम् कहते है की उनके संज्ञान में ये सब नहीं था अब मालूम चला है तो वो जांच करेंगे।