Loading...
अभी-अभी:

कलेक्टर ने जिले में हो रहे अवैध खनन को लेकर खनिज विभाग को लगाई फटकार

image

Feb 16, 2019

दीलीप साहू - कलेक्टर ने जिले में हो रहे अवैध खनन पर खनिज विभाग को लगाई फटकार तो हरकत में आया विभाग बेरला ब्लाक में अवैध मुरम खनन में लगे  1 हाइवा और 1 जेसीबी को किया जप्त बेमेतरा जिले में अवैध तरीके से मुरुम की खनन की शिकायत लम्बे समय से बेमेतरा कलेक्टर को मिल रहा था जिसको लेकर कलेक्टर के द्वारा खनिज विभाग को कार्यवाही के लिए निर्देशित भी किया गया था मगर विभाग ने कलेक्टर के निर्देशों ने दिलचस्पी नही दिखाई थी।

इंस्पेक्टर आशीष को किया निलंबित

जिसके बाद विभाग के द्वारा आदेशों की अवहेलना और अनुशासन हीनता के चलते बीते दिनों कलेक्टर महादेव कावरे ने शख्त कार्यवाही करते हुए खनिज इंस्पेक्टर आशीष गढ़पाले को निलंबित कर दिया विभाग में कार्यवाही होते ही खनिज विभाग हरकत में आया और बेरला ब्लाक के कंडरका में अवैध रूप से मुरुम खनन कर रहे 1 हाइवा और 1 जे सी बी की जप्त किया है बताया जा रहा है कि क्षेत्र में खनन माफिया अपनी राजनीतिक  रसूक के चलते बेधक तरीके से खनन में लगे रहते है।