Loading...
अभी-अभी:

केसली ग्राम पंचायत में जन समस्या निवारण के लिए रखी गई जन चौपाल

image

Feb 16, 2019

मुकुल शुक्ला - सागर के केसली ग्राम पंचायत टडा में जन समस्या निवारण का जन चौपाल रखा गया जिसमें संभागीय आयुक्त मनोहर लाल दुबे कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव पूर्व सरपंच उमेश खेहुरीया सरपंच मुकेश सोनी टडा संजय चौधरी बांकेलाल केसली जनपद सीईओ अंजना नागर एसडीएम देवरी तहसीलदार संगीता मोहता केसली तहसील के समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे जिस भी व्यक्ति को जो शिकायत हो वह व्यक्ति संबंधित विभाग को समस्या बताए और आवेदन जमा करे समस्या का निराकरण 3 दिवस मे हो जाएगा।

कलेक्टर महोदय ने दी हिदायत  

साथ ही टड़ा सचिव तिवारी को कलेक्टर महोदय ने साफ हिदायत दी कि अगर आपने 3 दिन के अंदर सभी पर अनेकों प्रकरणों का निराकरण नहीं किया तो आपके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी साथ ही कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव ने अपने उद्बोधन में साफ हिदायत दी कर्मचारी अधिकारी स्टिक रहे नहीं तो अपने घर बैठ जाएं अगर गरीब झोली का हिस्सा गरीब की झोली में नहीं गया तो हम से बुरा कोई नहीं होगा सरकारें आती जाती रहती हैं पर योजना का सही क्रियान्वयन आप लोगों को करना है अगर ऐसा नहीं हुआ तो आप अपना रोजगार सुनिचित कर लें।

पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के लिए रखा 2 मिनिट का मौन

जनपद सी ई ओ अंजना नागर ने अपने उद्बोधन मे प्रथम योजना कर्ज माफी बताई जिसमे 11422 के नाम आए थे लेकिन उनके प्रयास से 15225 किसानों के कर्ज माफी योजना मे नाम दर्ज है उनको सरकार से बड़ी राहत मिलेगी पर अफसोस की बात ये है पूरे भारत मे 42 जवानों के शोक मे गम हींन है पर आयुक्त महोदय और कलेक्टर महोदया जी को उनके लिऐ 2 मिनिट का मौन रखवाने का टायम नही मिला।