Feb 8, 2019
महेश कुमार - ग्राम पिपरिया का रहने वाला यह परिवार रूबेला के टिका से सदमे में आ गया है रूबेला का टीका उनके स्वस्थ बच्चे को कैसे मौत के घाट उतार दिया मृतक बच्चे के पिता उमेश पटेल गुरुवार के दिन 3 बजे टीका लगवाने आंगनबाड़ी बच्चे को ले कर गया था और टिका लगने के बाद बच्चे को घर ले आता है जहां बच्चा थोड़ी ही देर में अचेत हो जाता है मां दिव्या पटेल के अनुशार घर आकर आराम कर रहा था बच्चा तभी अचानक उल्टियां आयी और बच्चा अचेत हो गया साम 6 बजे जिला अस्पताल में भर्ती किये तो डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया गया।
परिजनों ने की शिकायत कहा नहीं दी गई कोई जानकारी
मुख्य चिकत्सा अधिकारी आर पी परस्ते अनूपपुर के अनुशार पिपरिया आंगनबाड़ी में 40 बच्चों को रूबेला के टीके लगाएं गए हैं जिसमें एक ही बच्चे के सांथ यह घटना हुई है घटना की जांच करवाएंगे सवाल पूछने गए क्या टीका लगाने से पहले नर्सों द्व्रारा यह बताया जाता है की टिका लगने के पहले क्या सावधानियां बरतने की जरूरत है तो उनका जबाब था स्टाफ को ट्रैंनिंग दी गयी है और वह परिजनों को टीका लगने से पहले सावधानिया और ऐतिहात बरतने को बताया गया है लेकिन परिजनों की माने तो उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गयी बस आंगनबाड़ी आओ टीका लगवाओ कहा गया।
लापरवाहों पर होगी कार्यवाही
रोगों से लड़ने की छमता बढाने वाला रूबेला का टीका कैसे बच्चों को मौत दे सकता है यह समझ के परे है लापरवाह अधिकारी और जिम्मेदारों का बेपरवाह होना पालकों को स्तब्ध कर दिया है मृतक बच्चे के पिता स्वम टीका केंद्र इसलिए बच्चे को लेकर गया कि उसके बच्चे को भी स्वस्थ जिन्दगी बाँटी जा रही है लेकिन लापरवाह सिस्टम ने एक माँ बाप को जीवन भर का पस्तावा दे दिया लापरवाहों पर कार्यवाही होगा य नही यह तो समय आने पर पता चलेगा अभी के लिए यह माना जा रहा है कि रूबेला ने स्वस्थ बच्चे की जान ले ली।