Loading...
अभी-अभी:

बेबस किसान की जमीन हुई चोरी, प्रशासन से जमीन खोजने की लगा रहा गुहार

image

Feb 6, 2019

पुरुषोत्तम पात्रा - देवभोग थाना प्रभारी उस समय सन रह गये जब लाटापारा के एक दंपति ने उसके थाना पहुंचकर अपनी जमीन चोरी होने की रपट लिखाने की मांग की दपंति अशोक कुमार और उसकी पत्नि झकली बाई ने टीआई को बताया कि पटवारी द्वारा दिये गये नक्से खसरे के आधार पर 4 महीने पहले उसने गांव में 50 डिसमिल जमीन खरीदी थी रजिस्ट्री के बाद जब उसने पटवारी से सीमांकन की मांग की तो मौके पर पहुंचकर सीमांकन करने के बाद पटवारी ने उसकी जमीन मौजूद नही होने की जानकारी दी।

अजीबोगरीब शिकायत के बाद पुलिस पड़ी सोच में

पीडित अशोक कुमार के मुताबिक उसी पटवारी ने पहले नक्सा खसरा दिया और अब वहीं पटवारी मौके पर जमीन मौजूद नही होने की बात कह रहा है इसलिए चोरी गयी अपनी जमीन खोजने के लिए उसने देवभोग पुलिस से गुहार लगायी है वहीं इस अजीबोगरीब शिकायत से देवभोग पुलिस के हाथ पैर फुल गये है आखिर पीडित की जमीन को वह कहां से ढुंड कर लाये।

जांच के बाद होगी कार्यवाही

हालांकि पुलिस ने देवभोग एसडीएम को पत्र लिखकर मामले में मदद मांगी है, वही राजस्व विभाग के अधिकारी फिलहाल ऐसा कोई पत्र नही मिलने का हवाला देकर अपना पल्ला झाड रहे है मामले में राजस्व विभाग के अधिकारियों पर कई तरह के सवाल खडे हो रहे है ऐसा में देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस पीडित की जमीन खोजने में कामयाब होती है या नही और राजस्व विभाग जांच के बाद अपने विभाग के दोषियों पर क्या कार्यवाही करता है।