Loading...
अभी-अभी:

कपड़ा गोदाम का मालिक बता कर लगाया दस हजार का चूना

image

Feb 20, 2019

मनोज कुमार यादव- अपने आप को कपड़ा गोदाम का मालिक बता कर बंटी और बबली स्टाइल में एक शातिर दंपत्ति ने दो युवकों को 10000  का चूना लगा दिया। यहां तक कि उन की बाइक भी लेकर फरार हो गए। घटना बिलासपुर जिले की है। कोरबा के रामसागर पारा निवासी शातिर चोर ने इस वारदात को अंजाम दिया है।  पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

आरोपी इंद्रजीत रामसागर पारा का है रहने वाला

खबर है कि पुलिस ने एक तस्वीर जारी की है जो रामसागर पारा निवासी शातिर चोर इंद्रजीत बंजारे की है। इसके खिलाफ कोतवाली थाना में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। सर्वमंगला मंदिर में मूर्ति चोरी के अपराध में जेल की हवा खाने के बाद, आरोपी इंद्रजीत ने बिलासपुर के बेमेतरा में अपनी जिंदगी की शुरुआत की। वह एक कपड़ा गोदाम में काम करने लगा, मगर उसकी आदत नहीं बदली थी। इंद्रजीत नाम बदलकर वहां रह रहा था। 16 फरवरी को गोदाम के बाहर ये दंपत्ति कपड़ा बिक्री कर रहा था, उसी दौरान दो ग्राहक उसके पास आए इंद्रजीत ने अपने आप को गोदाम का मालिक बताते हुए 10000 का कपड़ा उन्हें भेज दिया। इसी बहाने से उनकी बाइक मांगी और मौके से दोनों फरार हो गये।

ठगों का अब तक कोई सुराग नहीं

काफी देर बाद भी जब इंद्रजीत नहीं लौटा तो इन युवकों ने गोदाम के मालिक को नौकर समझ कर आरोपी के बारे में पूछा। तब जाकर उन्हें सच्चाई का पता चला। पीड़ित दोनों युवक बिलासपुर स्थित इंद्रजीत के आवास पहुंचे तो वहां ताला लटका हुआ था। इन्हें समझ आ गया कि यह लोग ठगी का शिकार हो चुके हैं। ढूंढ़ते ढूंढ़ते दोनों ग्राहक कोरबा राम सागर स्थित इंद्रजीत के घर पहुंचे, मगर कोई फायदा नहीं हुआ। मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की गई है। कपड़ा व्यवसाई को ठगी का शिकार बनाने वाले बंटी बबली का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की तस्दीक में जुट गई है।