Loading...
अभी-अभी:

आप​त्तिजनक राजनीतिक पोस्ट को लेकर भाजपा के लोगों ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

image

Jun 25, 2019

सुनील पासवान : जिले के शंकरगढ़ के पूर्व माध्यमिक शाला बादा में पदस्थ शिक्षक को राजनीति की खुमारी चढ़ चुका है। शिक्षक लगातार सोशल मीडिया देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी,अमित शाह,चुनाव आयोग एवं मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करते आ रहे हैं। राजनीतिक पोस्ट को लेकर स्थानीय भाजपा के लोगों ने  कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है। अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज एवं ब्लाक शिक्षा अधिकारी को सौंपा है।

बलरामपुर में राजनीतिक सरगर्मियां तेज
बलरामपुर जिले में इन दिनों जहां एक ओर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। भाजपा तथा कांग्रेस दोनों ही पार्टियां राजनीति में एक्टिव दिख रही हैं। वहीं बलरामपुर जिले के एक शिक्षक ने भी राजनीति करने को लेकर स्थानीय भाजपा में लोगों ने शिक्षक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 

शिक्षक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई 
लोगों ने आरोप लगाया है कि शिक्षक पद पर रहकर या सोशल मीडिया पर लगातार देश शीर्ष नेता मंत्री एवं देश की मीडिया पर अनावश्यक रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करता है। ऐसे शिक्षक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने तत्काल कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर शिक्षक को बर्खास्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री तथा राजनीतिक पार्टियों के ख़िलाफ़ लिखने वाले शासकीय कर्मचारी को किसी का डर नहीं है। वह सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए अपनी राजनीतिक भावनाओं को प्रदर्शित कर रहा है।

राजनीतिक पार्टियों के खिलाफ अमर्यादित पोस्ट 
जिले के शंकरगढ़ के पूर्व माध्यमिक शाला बादा में पदस्थ शिक्षक अश्विनी खरे लगातार पिछले कई महीनों से सोशल मीडिया पर देश के प्रधानमंत्री सहित भाजपा जैसी राजनीतिक पार्टियों के खिलाफ अमर्यादित पोस्ट कर रहा है। वह सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री को चौकीदार सहित चुनाव आयोग द्वारा ईवीएम कैद करने की भी पोस्ट की है और तो और शिक्षक ने आरएसएस को भी नहीं छोड़ा उसने दिन प्रतिदिन पिछले कई महीने से भाजपा के खिलाफ अमर्यादित पोस्ट के साथ साथ शिक्षक ने पोस्ट करते हुए भारतीय मीडिया तक को नहीं छोड़ा उसने भारतीय मीडिया को दलाल बताया है।

विकास खंड शिक्षा अधिकारी के मुताबिक
विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इसकी जानकारी हमें मीडिया और  यहां के लोगों के माध्यम से पता चला है इस पर हम जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करेंगे। बरहाल अधिकारी इस मामले को जांच कर कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं देखना यह होगा कि क्या कार्यवाही इस पर होती है क्या शिक्षक पर अधिकारी डंडा गिरेगा या नही देखने की बात है।