Loading...
अभी-अभी:

सरकारी नौकरी का झांसा देकर लाखों रूपये की ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश

image

Jan 20, 2020

शिवम मिश्रा : राजधानी रायपुर के बेरोजगारों को सरकारी नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भांडाफोड़ किया है। राखी पुलिस ने मुख्य आरोपी के साथी विश्वेश्वर मारकण्डे को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मुख्य आरोपी उमेश बारले फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी उमेश बारले व्यापमं और शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों पर नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करता था। तीन युवकों से ठगों ने लाखों रुपए वसूल लिए थे। युवक रकम वापस मांगने आरोपी के घर का चक्कर लगाकर थक चुके थे। आरोपी युवकों को रौब दिखाकर भगा देता था। पीड़ित परेशान होकर आज मामले की शिकायत राखी थाने में की।

पुरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रफूल्ल ठाकुर ने बताया कि लगभग साल भर पहले आरोपी उमेश बारले 3 लोगों को नौकरी दिलाने के नाम से लाखों रुपए लिए थे। उमेश बारले के खिलाफ पूर्व में कई शिकायत दर्ज है। इसके साथ ही और पीड़ित भी उसके खिलाफ शिकायत करने थाने पहुंच रहे है। उन्होंने बताया की उमेश बारले और उसके साथी युवको को लंबे समय से नौकरी लगाने के नाम पर गुमराह करते रहते थे। नौकरी नहीं लगने पर पीड़ितों ने अपना पैसा मांगा तो पहले उन्हें लंबे समय तक घुमाते रहा। पीड़ितों ने रविवार को सुबह थाने आकर उमेश बारले और विश्वेश्वर मारकण्डे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के बाद पुलिस ने उमेश के साथी विश्वेश्वर को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस मुख्य आरोपी उमेश की तलाश में जुट गई है।