Loading...
अभी-अभी:

कोई 'हरिश्चन्द्र' नहीं है हमें जांच में 'हरिश्चंद्रलिज़्म' को लाना है : राधाकृष्णन

image

May 6, 2018

नया रायपुर में आयेजित साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन समेत कई कानूनी विषयों पर महत्वपूर्ण कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य न्यायाधीश राधाकृष्णन ने कहा कोई हरिश्चन्द्र नहीं है हमें जांच में हरिश्चंद्रलिज़्म को लाना है।

वी वो नया रायपुर में आज न्यायिक अधिकारियों जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों के राज्यस्तरीय कांफ्रेंस की शुरुआत की गई उच्च न्यायालय के चीफ़ जस्टिस राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस कांफ्रेंस में राज्य के सभी कलेक्टर और एसपी मौज़ूद हैं। 

हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राधाकृष्णन ने कहा की इस दुनिया में कोई हरिश्चन्द्र नहीं है हरिश्चंद्रलिज़्म की आवश्यकता है लेक्चर से नहीं लेख से नहीं जब हाथ खड़े होंगे तब भारत माता की आँखों में ख़ुशी होगी आगे मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि ये मायने नहीं रखता कि कौन चीफ जस्टिस है न्याय ज़रूरी है उन्होंने सुझाव दिया कि हर एक जिले में तहसील में ऐसे कार्यक्रम हों।

ताकि अधिकारी ग्राउंड लेवल तक जाकर लोगों से जुड़ें हर साल सेम भाषण देना सेम बात करना खाने की मेनू की तरह है उससे ज़्यादा कुछ नहीं।

तहसील लेवल पर ऐसे कार्यक्रम कराते रहन चाहिये, उससे दूरी साफ-साफ पता चलता है उन्होंने राज्य सरकार के मुखिया डॉक्टर रमन सिंह की तारीफ़ करते हुए इस आयोजन के लिए उन्हें बधाई दी और अपनी शुभकामनाएं दीं। 

सीएम डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि जिलास्तर ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए छत्तीसगढ़ के अपराध पर सीएम ने तीन हिस्सों में बाँटने की बात कही नक्सलवाद को सीएम ने बड़ा विषय कहा नक्सलियों की आड़ में बड़े अपराधों पर सीएम ने अपनी बात रखी बाहर के लोगों का छत्तीसगढ़ आने से बढ़ते औद्योगिकीकरण के साथ बढ़ते अपराध पर उन्होंने चिंता ज़ाहिर की मानव तस्करी, चिटफंड जैसे ठगी के मामलों पर निराकरण को लेकर सीएम ने इस पर गंभीर होने की बात कही।

राज्य सरकार की भूमिका सस्ता न्याय और समय पर न्याय होनी चाहिए वैज्ञानिक विवेचना के साथ नई तकनीक के प्रयोग से आगे बढ़ने की बात कही आज 641 करोड़ के बजट विधि विधायी कार्य पर खर्च होने की जानकारी कर सीएम ने कहा कि हम न्याय व्यवस्था की गतिशीलता बढाने प्रयास किया है नई तकनीक के ज़रिए आगे बढ़ने की आवश्यकता सीएम ने महसूस की। जनसंख्या बढ़ी है अपराधों में बढ़ोतरी होगी इसके लिए हमें तैयार होना होगा कार्यक्रम में 27 जिलों के एस्पिज़ कलेक्टरों के साथ विधायी कार्य से जुड़े तमाम महत्वपूर्ण लोग शामिल हुए।