Loading...
अभी-अभी:

डॉक्टर को धमकाकर अस्पताल बंद करा देने की धमकी देने वाले चारों लोग पुलिस हिरासत में

image

Feb 21, 2020

महासमुन्दः ह्यूमन राईट्स के नाम से डॉक्टर को धमकाकर अस्पताल बंद करा देने की धमकी देने वाले चार लोगों को महासमुन्द सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की।पुलिस ने गिरफ्तार चार लोगों से 4 आईडी कॉर्ड बरामद किया है। जो प्रथम दृष्टया फ़र्जी लग रहे हैं। गौरतलब है कि शहर के मशहूर अस्पताल अकाल पुरख में तीन लोग पहुंचे और अस्पताल के स्टाप को बाहर जाने से मना करते हुए कहा कि हम ह्यूमन राइट्स के आफिसर है और हम जाँच करने पहुंचे हैं।

तीन पुरूष और एक महिला को थाने लाकर की गई पूछताछ

डॉक्टर ने पूछा कि आपके पास यहाँ जाँच करने के कोई आदेश हैं तो उन्होंने डॉक्टर से कहा कि थोड़ी देर रूको हम नोटिस मंगा रहे हैं, कहते हुए अस्पताल के कर्मचारियों के साथ धक्का मुक्की करने लगे। ह्यूमन राइट्स के लोगों की हरकत देख डॉक्टर ने पुलिस की मदद ली और अस्पताल बुला लिया। पुलिस ने तीन पुरूष और एक महिला को थाने लाकर पूछताछ की। उक्त मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्बूलकर ने जानकारी देते हुए बताया है कि ह्यूमन राइट्स के नाम से अकाल पुरख अस्पताल पहुंच लोग मुम्बई से यहाँ पहुंचे हैं। प्रथम दृष्टया उनके द्वारा जाँच अपराध प्रतीत होता है। पुलिस पूछताछ कर रही है। आगे की कार्रवाई पूछताछ के बाद होगी।