Loading...
अभी-अभी:

बीजापुरः माओवादियों के एंबुष में फंसकर सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद

image

Jun 28, 2019

पवन दुर्गम- आज बीजापुर में माओवादियों के एंबुष में फंसकर 3 जवान शहीद हुए और क्रॉस फायरिंग की चपेट में आने से 1 नाबालिग आदिवासी युवती की मौत हो गयी। वहीं 1 नाबालिग युवती बुरी तरह जख्मी हो गई है। घायल युवती का इलाज जिला चिकित्सालय बीजापुर में चल रहा है।

बीजापुर के भैरमगढ थाना क्षेत्र के केशकुतुल मार्ग पर सुबह करीब साढे 10 बजे सीआरपीएफ जवानों की बाईक पार्टी पर माओवादियों ने एंबुष लगाकर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाही करते हुए जवानों ने भी फायरिंग शुरू कर दी। करीब आधे घंटे तक चले इस मुठभेड में सीआरपीएफ 199वीं बटालियन के 2 जवान मौके पर ही शहीद हो गये। वहीं एक जवान भी जख्मी हो गया था। जिसे भैरमगढ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से जगदलपुर स्थित मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया गया। इसी दौरान बीच रास्ते में सफर के दौरान ही जवान ने दम तोड़ दिया।

एनकांउटर की जद में आकर एक 14 वर्षीय आदिवासी नाबालिग बच्ची की मौत

इस तरह से माओवादियों के इस हमले मे 3 जवान शहीद हो गए। शहीद जवानों के नाम ओ.पी. साजी, मदनलाल, महादेव पाटिल बताया जा रहा है। वहीं इस हमले में पिकअप में सवार होकर आ रहे 2 नाबालिग भी चपेट में आ गये। बताया जा रहा है कि केशकुतुल में पढ़ने वाली दो बच्चियां पिकअप में सवार होकर भैरमगढ के साप्ताहिक बाजार में शामिल होने जा रहीं थीं। मगर बीच रास्ते में ही चल रहे एनकांउटर की जद में आकर 14 वर्षीय आदिवासी नाबालिग जिब्बी तेलम की मौके पर ही मौत हो गयी। एक दूसरी नाबालिग गोली लगने की वजह से बुरी तरह जख्मी हो गयी। जिसका इलाज जिला चिकित्सालय बीजापुर में चल रहा है।