Loading...
अभी-अभी:

खिलचीपुरः ट्रैफिक और अतिक्रमण को नियंत्रित करने कलेक्टर ने किया खिलचीपुर का दौरा

image

Jun 28, 2019

पुरषोतम शर्मा- खिलचीपुर नगर में कई दिनों से अतिक्रमण एवं नवीन बस स्टैंड को लेकर कई प्रकार की चर्चाएं चल रही है। खिलचीपुर में अव्यवस्थित ट्रैफिक एवं जगह-जगह अतिक्रमण करके बैठे लोगों के कारण नगर के विकास का पहिया थमा हुआ है। इसी को लेकर कलेक्टर मैडम ने पूरे काफिले को साथ दौरा किया। जिसमें नवीन बस स्टैंड के लिए तीन-चार स्थानों को देखा गया, जिसमें सब्जी बाजार को पुराने नगर पंचायत भवन में शिफ्ट करने एवं बस स्टैंड को मार्केटिंग सोसायटी में शिफ्ट करने पर विचार किया गया है।

जल्द ही ट्रैफिक व बाजार की अव्यवस्थाओं को व्यवस्थित किया जायेगा

जिस समय कलेक्टर का दौरा हुआ उस समय नगर की सड़कों पर जाम की स्थिति बनी हुई थी एवं जगह-जगह खुली पड़ी हुई नालियां नगर में पसरी हुई गंदगी को बयान कर रही थी। कई स्थानों पर गंदगी के ढेर एवं सूअर घूमते हुए नजर आए। कलेक्टर ने आगे बताया कि खिलचीपुर में वाकई ट्रैफिक की समस्या बहुत ज्यादा विकराल रूप ले चुकी है। जिसे व्यवस्थित किया जाना अत्यंत आवश्यक है। सब्जी बाजार भी अव्यवस्थाओं का कारण बना हुआ है। हमने कुछ स्थान का निरीक्षण किया है, हम उन पर विचार-विमर्श करेंगे और बहुत जल्दी नवीन बस स्टैंड का निर्माण कराकर ट्रैफिक को कंट्रोल किया जाएगा, इस कार्य को शीघ्र ही मूर्त रूप दिया जाएगा। इस मौके पर एसपी प्रदीप शर्मा, एसडीएम संदीप अस्थाना, तहसीलदार एवं नपा के पूरे अमले सहित नगर के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।