Loading...
अभी-अभी:

तीन आईपीएस को डीजी से बनाया वापिस एडीजी, गृहमंत्री ताम्रध्वज ने बीजेपी सरकार पर कसा तंज

image

Sep 26, 2019

रूपेश गुप्ता : प्रदेश में तीन आईपीएस को डीजी से वापिस एडीजी के पद पर पहुंचाने पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने इसका ठीकरा पिछली सरकार पर फोड़ा है। बता दें कि, ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि ये किसी को हटाने और रखने का मसला नहीं है। पिछली सरकार ने काम नियम मुताबिक नहीं किया था। गौरतलब है कि रमन सिंह सरकार ने तीन एडीजी मुकेश गुप्ता, आरके बिज,और संजय पिल्लई को आचार संहिता लगने के कुछ समय पहले प्रमोट करके डीजी बना दिया था। 

राज्य सरकार करेगी दो नए डीजी की नियुक्ति
राज्य में डीजी के इतने पद मंज़ूर नहीं हुए थे। न ही तत्कालीन राज्य सरकार ने इन्हें प्रमोट कराने से पहले केंद्र से मंजूरी ली। लिहाज़ा केंद्र ने इन्हें मंज़ूर नहीं किया। अब नए सिलसिले से केंद्र की मज़ूरी लेकर राज्य सरकार दो नए डीजी की नियुक्ति करेगी। ताम्रध्वज साहू ने नक्सलवाद पर भी बीजेपी सरकार को आड़े हाथ लिया। 

15 साल में बीजेपी ने नक्सलवाद का खात्मा क्यों नहीं किया
ताम्रध्वज ने कहा कि बीजेपी सरकार में साहस था तो जनता ने 15 साल अवसर दिया। तब क्यों नहीं नक्सलवाद की समस्या का खात्मा किया। उन्होंने कहा कि 15 साल में कई आदिवासियों को नक्सली बनाकर हत्या की गई, लेकिन कांग्रेस के शासनकाल में ऐसी कोई घटना नहीं हुई।