Loading...
अभी-अभी:

टीकमगढ़ः रिश्वत मांगने के आरोप में खरगापुर तहसीलदार सुनील वर्मा निलंबित, स्वराज एक्सप्रेस की खबर का असर

image

Feb 25, 2019

राजेश यादव- किसान से नामांतरण के नाम पर रिश्वत मांगने के आरोप में खरगापुर तहसीलदार सुनील वर्मा को कलेक्टर ने किया निलंबित। प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के आदेश पर कलेक्टर ने की कार्यवाही। टीकमगढ़ जिले के खरगापुर कस्बे के तहसील कार्यालय में कल एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जब एक किसान ने अपनी भैंस लाकर तहसीलदार की गाड़ी से बांध दी।  किसान ने लगाया था पहले भी 50 हजार रिश्वत लेने का आरोप।

तहसील कार्यालय में लगा लोगों का जमावड़ा

ये पूरा मामला खरगापुर तहसील के देवपुर गांव  से जुड़ा हुआ है। जहाँ गांव के  किसान लक्षमी यादव से जमीन परिवर्तन के बदले में तहसीलदार सुनील वर्मा ने किसान से रिश्वत के रूप में ले लिए और किसान का काम भी नहीं किया। जब किसान ने तहसीलदार से इस संबंध में बात की, तो दोबारा तहसीलदार ने किसान से 50 हजार रुपयों की और मांग की। जिससे आहत किसान का कहना था कि अब उसके पास देने को पैसे तो हैं नहीं, बदले में मैंने अपनी भैंस ही लाकर उनकी गाड़ी से बांध दी है।