Loading...
अभी-अभी:

धरमजयगढ़ः आंधी ने मची तबाही, सरपंच के घर का छप्पर ले उड़ा अंधड़

image

May 18, 2019

शेख आलम- अभी हाल ही में फोनी तूफ़ान को लेकर लोग काफी दहशत में थे जिसका असर रायगढ़ जिले में भी बताया जा रहा था, लेकिन कुछ भयंकर हुआ नहीं। अब धरमजयगढ़ क्षेत्र में बीते कल जो अंधड़ आया वो फोनी तो नहीं था, लेकिन उससे कम भी नहीं था।

आपको बता दें इस तेज़ इस अंधड़ ने काफी तबाही मचायी और लोगों को दहशत में डाल दिया। धरमजयगढ़ के अलावा छाल क्षेत्र में इसका काफी असर देखा गया है। धरमजयगढ़ में एक लाइन ढाबा अंधड़ के चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही इक्क- दुक्का घर भी चपेट में आ गए, लेकिन छाल क्षेत्र में इसका रौद्र रूप देखा गया। आपको बता दें चुहकीमार ग्राम पंचायत के सरपंच के घर का छप्पर अंधड़ उड़ा ले गया। घर में लगे लकड़ी दूर जा गिरे। इस आंधी से सरपंच के कुछ सदस्य चोटिल भी हो गए। कुल मिलाकर उनसे उनका आशियाना पूरी तरह छीन गया।

प्रशासन से प्राकृतिक आपदा के तहत मुआवजा की कर रहे मांग

सरपंच रामलाल राठिया की माने तो जब अंधड़ चुहक़ीमार क्षेत्र में घुसा तो उस समय सरपंच घर के सभी सदस्य घर में ही थे। अंधड़ इतनी तेज था कि घर के छप्पर के साथ-साथ घर में लगे लकड़ी को भी उड़ा ले गया। घर का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से भरभराकर दूर जा गिरा। राहत की बात यह रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन माल का काफी नुकसान हुआ। अब आलम यह है कि सरपंच के पास सर छुपाने के लिए आशियाना नहीं रहा। सरपंच पति रामलाल राठिया शासन प्रशासन से प्राकृतिक आपदा के तहत मुआवजा राशि चाह रहे हैं, ताकि घर को जल्द से जल्द सुधारा जा सके और उसे रहने लायक बनाया जा सके। बता दें इस अंधड़ के सामने जो भी आया वो खड़ा न रह सका। कई पेड़ भी टूटकर धराशायी हो गए।