Loading...
अभी-अभी:

स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रगति लाने के लिए 9 मुख्य बिंदु के अंतर्गत 50 कार्यक्रम शामिल

image

May 15, 2019

रोहित कश्यप : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य कार्यालय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ के तत्कालीन मिशन संचालक द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रगति लाने के लिए 9 मुख्य बिंदु के अंतर्गत 50 कार्यक्रम शामिल किए गए थे। जिसके तहत प्रतिमाह जिलों की रैंकिंग के बाद वार्षिक लेखा जोखा किया गया। जिसमें जारी रिपोर्ट के मुताबिक मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा देने के मामले में राजधानी व न्यायधानी को पछाड़ते हुए नवनिर्मित जिला मुंगेली ने कीर्तिमान हासिल कर पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह सब संभव हो सका है मुंगेली के वर्तमान कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे की पहल पर।

बता दें कि जिन्होंने छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मिशन में संचालक रहते हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी और यह संयोग ही है कि मुंगेली में कलेक्ट्री करते हुए उन्होंने मुंगेली जिले को स्वास्थ्य सुविधाओं में काफी आगे बढ़ाया। वहीं आपको बता दें कि जिन मुख्य 9 बिंदुओं के अंतर्गत 50 स्वास्थ्य सूचकांकों को शामिल किया गया था उसमें मातृत्व पीसीपीएनडीटी,शिशु स्वास्थ्य एवं टीकाकरण ,राष्ट्रीय बाल ,परिवार कल्याण, रोग नियंत्रण कार्यक्रम जैसे कई महत्वपूर्ण बिंदु शामिल थे। कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने कहा है कि आने वाले समय में मुंगेली जिले में  स्वास्थ्य सुविधाओ को बढाने की दिशा में और भी बेहतर कदम उठाए जाएंगे।