Loading...
अभी-अभी:

राजिम के कोपरा में आज मुख्यमंत्री की विकास यात्रा

image

Jun 6, 2018

आज 6 जून को विकास यात्रा में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह राजिम के कोपरा और गरियाबंद के दौरे पर होंगे जहां कोपरा और गरियाबंद में आयोजित आम सभा में शामिल होकर 1 अरब 81 करोड़ रुपए के 64 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह प्रदेशव्यापी विकास यात्रा के तहत सिंह 6 जून को राजिम के कोपरा और गरियाबंद दौरे पर होंगे जहा विकास यात्रा की शुरुवात ग्राम पंचायत कोपरा से करेंगे, इस मौके पर कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के साथ कई जनप्रतिनिधि शामिल होंगे इस दौरान बड़ी संख्या में आम लोगो के साथ बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे, मुख्यमंत्री शाम 4 बजे गरियाबंद जिले के ग्राम कोपरा में आयोजित स्वागत सभा में शामिल होंगे, डॉ सिंह विकास रथ द्वारा शाम 4.30 बजे कोपरा से विकाश यात्रा निकाल शाम 4.40 बजे से 4.55 बजे तक पाण्डुका में स्वागत कार्यक्रम में शामिल होंगे, इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. सिंह मालगांव में शाम 5.10 बजे मालगांव के स्वागत कार्यक्रम में आमजन से मिलते हुए शाम 5.30 बजे जिला मुख्यालय गरियाबंद के गांधी मैदान में आयोजित आमसभा में पहुंचेंगे और आमजनता को सम्बोधित करते हुए 1 अरब 81 करोड़ रुपए के 64 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

इसके अलावा 6 जून को गरियाबंद में रात्रि विश्राम करेंगे और 7 जून को सवेरे 9.30 बजे प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया से मिलेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर क्षेत्र की जनता बड़ी उम्मीद लगाते हुए फिंगेश्वर ब्लाक मुख्यालय को तहसील का दर्जा और जिले के सब से बड़े ग्राम पंचायत कोपरा को नगर पंचायत का दर्जा देने की मांग जोर शोर से रखे है, विकास यात्रा और आम सभा को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी की है ।