Loading...
अभी-अभी:

पगडण्डी में लगाया था प्रेशर बम जवानों की मुस्तैदी से टली बड़ी घटना

image

Jun 6, 2018

सुरक्षा बलों को नुकशान पहुंचाने के लिए नक्सलियो ने जवानों के गस्त जाने वाले सड़क पर लगाया था प्रेशर आई ई डी जिसे सही समय पर जवानों द्वारा देख लिया गया जिसके बाद सीआरपीएफ 74 बटालियन के कमांडेंट प्रवीण कुमार डिप्टी कमांडेंट अजय साह ने बीडीएस टीम ले जाकर प्रेशर आईईडी को विस्फोट कर निष्क्रिय कर दिया और एक बड़े हादसा को होने से टाला गया।

सड़क पर लगाया गया था आईईडी जिसमे अब तक कई गस्त पार्टी के जवानों को अब तक नक्सली नुकशान पहुंचा चुके है सीआरपीएफ 74 बटालियन ने कार्यवाही की और गोरगुंडा के पास डब्लू ब्रीज से दो सौ मीटर जंगल मे आईईडी बम लगा रखा था जहां जवान अक्सर गस्त पर निकलते है और उनही को निशाने बनाने के लिए यह शड़यंत्र रचा गया।

प्रवीण कुमार कमांडेंट 74 बटालियन ने बताया कि जवानों के पैनी नजर की वजह से एक बड़ी घटना होने से टाला गया  सेकेंड बटालियन के जवान की नजर पड़ी जिसके बाद हमे सूचना मिली थी तब हम हमारी बीडीएस टीम लेकर उस जगह पर पहुंची फिर उसे सावधानी पूर्वक विस्फोट कर निष्क्रिय कर दिया गया अन्यथा कोई बड़ी घटना घट सकती थी मुख्य मार्ग से दो सौ मीटर अंदर जंगल के पगडंडी में लगाया हुआ था प्रेशर आईईडी बम।