Jul 8, 2019
मनोज यादव- हरदीबाजार - दीपका मार्ग पर एक बड़ी दुर्घटना घटने से टल गई। कोयला लोड करने दीपका खदान जा रहा एक ट्रेलर चालक बाईक सवार को बचाने के चक्कर में हादसे का शिकार हो गया। खदान में ट्रेलर को गिरने से बचाने के लिए उसने वाहन को नाले में घुसा दिया और खुद कूद गया। हालांकि इस दौरान उसका दायां पांव ट्रेलर के पहिया में फंस गया जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।
बरसात की वजह से हरदीबाजार-दीपका बायपास मार्ग की हालत खस्ता
बरसात होने के साथ ही हरदीबाजार-दीपका बायपास मार्ग पर चलना खतरा मोल लेने के समान है। हर साल इस मार्ग पर गंभीर दुर्घटनाएं होती है। इस मार्ग पर ऐसा ही एक और हादसा पुनः हुआ। जहां एक ट्रेलर चालक का पांव बुरी तरह से जख्मी हो गया। चालक संतराम खुसरो मुरली निवासी चंद्रनारायाण भार्गव के ट्रेलर का चालक है। ग्राम धतूरा से टोकन लेकर कोयला लोड करने वह दीपका खदान जा रहा था। इसी दौरान बाय पास मार्ग पर सामने से एक बाईक चालक आ गया जिसे बचाने के फेर में उसने ट्रेलर को नाले में घुसा दिया और खुद वाहन से कूद गया। इस दौरान उसका दांया पांव ट्रेलर के पहिए तले दब गया। काफी देर तक उसका पांव पहिये में फंसा रहा। लोगों की सूचना पर हरदीबाजार और दीपका पुलिस मौके पर पहुंची और जेक के माध्यम से चालक को बाहर निकालकर हरदीबाजार के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
चालक को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रिफर
सड़क दुर्घटना में चालक गंभीर रुप से घायल हो गया है। चालक का पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया है। वही उसके सर पर भी चोट लगी है। हरदीबाजार के स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है। चालक संतराम ने समय पर अपने दिमाग का उपयोग करते हुए ट्रेलर को नाले में घुसा दिया। अगर वह ऐसा नहीं करता तो बाईक चालक की जान जा सकती थी। साथ ही ट्रेलर के खदान में भी गिरने की संभावना थी। दोनों ही सूरतों में बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन उसके सूझबूझ से ऐसा नहीं हुआ। फिलहाल उसका उपचार जिला अस्पताल में जारी है।