Jul 8, 2019
विनोद आर्य- भारी बारिश से सागर जिले में पल पुलियों का अधूरा काम लोगों की मुसीबत का कारण बन गया है। भारी बारिश से परिवहन और राजस्व मंत्री गोविन्द राजपूत के विधानसभा क्षेत्र सुरखी में निर्माणाधीन सागर जैसीनगर सड़क मार्ग पर तीन डायवर्शन पुलिया बह गई। यह मामला मीडिया में जमकर उछला। परिवहन मंत्री राजपूत ने भोपाल से आकर निरीक्षण किया और फिर वापिस लौट गए। इस दौरान मौजूद एमपी रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन, राजस्व और अन्य विभागों के अफसरों और ठेकेदारों को जमकर फटकारा। मन्त्री ने साफ कहा कि यदि अब कोई अप्रोच रोड बही तो ठेकेदार से कह देना कि अपना सामान समेट ले। एमपी में कहीं काम नहीं कर पायेगा। मैं दुबारा नहीं आऊँगा, समझ ले सभी। ठेकेदार ब्लेक लिस्टेड होंगे। साथ ही इंजीनियर सस्पेंड होंगे।
मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र में भारी बारिश से बही डायवर्शन पुलिया से भारी नाराज
सागर से जैसीनगर सड़क 66 करोड़ की लागत की 23 किलोमीटर लंबी बन रही है। रोड का निर्माण कार्य पिछले लगभग ढाई वर्षों से चालू है। इस पर पांच पुल बन रहे है। मगर ठेकेदार की लापरवाही इस कदर जारी है कि कहीं भी अभी पुलियों का निर्माण पूरा नहीं हुआ है। लोगों ने मौके पर ही इसकी शिकायते की। इस दौरान एमपीआरडीसी के अधिकारी एल. के. जोशी पर जवाव देते नहीं बना। वहीं मीडिया से भागते नजर आए।
परिवहन और राजस्व मंत्री गोविन्द राजपूत ने कहा कि भाजपा सरकार के समय काम धीमी गति से पूरे प्रदेश में हुआ है। यह सड़क भी उसी का शिकार बनी। मैंने निःर्देश दिये हैं कि समय पर काम पूरा करे। इसके घटिया निर्माण की जांच कराई जाएगी। इसमें दोषी ठेकेदार, अधिकारी और कम्पनी जो भी होंगे उन पर कार्यवाही की जाएगी।
एक ही सड़क निर्माण में तीन डायवर्शन पुलिया बही, लोग परेशान
एक ही सड़क निर्माण में तीन-तीन डायवर्शन पुलिया के बह जे से स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गई है। लोगों की परेशानी को देखते हुये राजस्व मंत्री ने प्रदेश में अति वर्षा पर कहा कि मैंने राजस्व विभाग को निःर्देश दिए हैं कि जहां भी कोई पुल या पुलिया ऐसी हालत में आये उसकी जानकारी दे। एक कंट्रोल रूम भोपाल में अपने कार्यालय में बनाया है। जहां पर बाढ़ और अति वर्षा के हालातों पर नजर रखी जायेगी और मौके पर हर संभव मदद सरकार करेगी।