Loading...
अभी-अभी:

बिलाईगढ़ः15 दिन से ट्रांसफार्मर खराब होने से ग्रामीण हुये परेशान, अंधेरे में डूबा पूरा क्षेत्र

image

Sep 10, 2019

अखिल मानिकपुरी - बिलाईगढ़ विधानसभा के कसडोल ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत मानाकोनी में विगत 15 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने से लाइट नहीं है। जिससे अंधेरे में लोग अपना जीवन यापन करने को मजबूर हैं। जिसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को दी जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पायी है। ट्रांसफार्मर खराब होने से 15 दिनों से बिजली बंद से परेशान ग्रामीण गिधौरी के विद्युत विभाग पहुंचे, जहाँ विद्युत विभाग के अधिकारी सागर से बात किया गया। जिसमें फिर से ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया।

बार-बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी कोई ध्यान नहीं दे रहे

वहीं ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 15 दिनों से हमारे गाव में ट्रांसफार्मर उड़ जाने के कारण लाइट बंद है। जिसकी शिकायत अधिकारियों को बार-बार करने के बावजूद भी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिससे हमे घरेलू कार्य करने में बहुत सारे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लाइट बंद होने के कारण गांव में छोटे-छोटे बच्चों को मच्छरों से खतरा है। हम आपको बता दें कि मानाकोनी गांव मलेरिया प्रभावित गांव में से एक गांव है और यहां लाईट नहीं होने से गांव के लोगों को बीमारियों का डर लगा रहता है। इस संबंध में विद्युत विभाग के अधिकारी सागर ने बताया कि बरसात का मौसम होने के कारण क्षेत्र में कई ट्रांसफार्मर खराब हो चुका है। इस कारण ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं है। हम 2 दिन में गांव में ट्रांसफार्मर लगाने का प्रयास करेंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि मानाकोनी गांव के करीब 900 ग्रामीणों को बिजली की सुविधा कब तक मिल जायेगी या फिर विभाग से सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहेगा।