Loading...
अभी-अभी:

कोरबाः पेड़ से लिपटा अजगर, देखने के लिए लगी लोगों की भीड़, रास्ता हुआ जाम

image

Nov 5, 2019

मनोज यादव - कोसा बाड़ी चौक में उस समय का कौतूहल के चलते जाम लग गया। जब लोगों ने एक विशाल अजगर को पेड़ से लिपटे देखा। वन मंडल अधिकारी दफ्तर के सामने लोगों की भीड़ इस तरह झूठी की पुलिस को यातायात व्यवस्था संभालने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। विशाल वृक्ष पर विशाल अजगर जिसने भी देखा उसके कदम ठिठक गए। देखते ही देखते वाहनों की कतार लग गई। अजगर को सामान्यतः जमीन पर पड़े या रेंगते देखा जाता है। वह किसी पेड़ से लिपटा पड़ा हो तो उसे देखने में रोमांच की अनुभूति स्वभाविक है। अजगर आराम तलबी भी होता है, जहां रुका वहीं लबलेट हो जाता है।

घंटों रेस्क्यू के बाद उसे पकड़कर जंगल में छोड़ा

मौके पर भीड़ जुटी लोग आंखें फाड़कर दृश्य देख रहे थे, पर अजगर को इस से कोई मतलब ही नहीं था। अजगर को आलसी और कामचोर भी कहा जाता है, इसीलिए तो कहा भी जाता है कि अजगर करे न चाकरी, पंछी करे न काम, दास मलूका कह गए, सबके दाता राम। इस घटना की सूचना मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था को बहाल किया। वहीं स्नेक कैचर की टीम को बुलाई गई। जहां घंटों रेस्क्यू के बाद उसे पकड़कर जंगल में छोड़ा  गया।