Loading...
अभी-अभी:

जो लोग निगम का टैक्स जमा नहीं करेंगे उनके खिलाफ होगी कार्रवाई : प्रमुख सचिव संजय दुबे

image

Nov 5, 2019

विनोद शर्मा : ग्वालियर आये नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे निगम के विकास कार्यों और काम करने वाली एजेंसियों से संतुष्ट नहीं दिखे उन्होंने साफ कहा कि अभी ग्वालियर में सुधार की काफी जरूरत है। उन्होंने कहा कि यदि तादाद से ज्यादा काम पेटी कांट्रेक्ट पर है तो ठेकेदारों के खिलाफ कार्यवाही होगी और जो लोग निगम का टैक्स जमा नहीं करेंगे उनके खिलाफ कानूनन कार्यवाही होगी। उन्होंने ग्वालियर के सफाई व्यवस्था में फेल होने का बड़ा कारण बाहरी एजेंसियों को बताया सीएस ने कहा कि काम में लापरवाही बरतने वाले दो कर्मचारियों को सस्पेंड करने के साथ 10 को सौकाज नोटिस दिया है।

लापरवाही बरतने पर दो लोग सस्पेंड
प्रमुख सचिव संजय दुबे ने मीडिया से बातचीत करते हुए साफ कहा कि ग्वालियर में काम हो तो रहा है लेकिन सुधार की काफी जरूरत है। चाहे अमृत योजना हो, ईको ग्रीन हो, सफाई व्यवस्था हो सभी में कमियां है। इसके चलते लापरवाही बरतने पर दो को सस्पेंड किया और 10 कर्मचारियों को नोटिस दिया है साथ ही बैठक में सभी को कार्य में प्रगति और सुधार के निर्देश दिये है।

जनप्रतिनिधियों के साथ कई मुद्दों पर चर्चा
ग्वालियर निगम प्रॉपर्टी और अन्य टैक्स वसूलने में फिसड्डी है। वहीं आवास योजना में भी आधी वसूली हुई है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर इकलौता शहर है। जहां स्वच्छता का डोर टू डोर पैसा वसूली निगम नहीं ले रहा है। आज जनप्रतिनिधियों के साथ कई इश्यू पर चर्चा हुई सभी को मिलकर ग्वालियर को स्वच्छ बनाना है। स्वच्छता सर्वे में पिछड़ने के सवाल पर सीएस ने कहा कि आउट सोर्स को काम देने से ऐसा हो रहा है जबकि भोपाल इंदौर की निगम खुद सफाई व्यवस्था कर रहे है।