Loading...
अभी-अभी:

भिण्ड : मालनपुर इंडस्ट्रियल एरिया में फ़ूड फैक्ट्री की आड़ में बनाई जा रहीं नकली दवाइयां, प्रशासन ने किया भंडाफोड़

image

Nov 5, 2019

गिर्राज बौहरे : भिण्ड जिले के मालनपुर इंडस्ट्रियल एरिया में फ़ूड फैक्ट्री की आड़ में नकली दवाइयां बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ प्रशासन द्वारा किया गया है। प्रशासन द्वारा छापामार कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में बच्चों, महिलाओं एवं वृद्धों से संबंधित सीरप की शीशियां और पैकेट जप्त किए हैं, जो अवैध रूप से इस फैक्ट्री में बनाए जा रहे थे। प्रशासन द्वारा मामले में फैक्ट्री संचालक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही है। 

फूड लाइसेंस की आड़ में नकली दवाईयों का कारोबार
दरअसल मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र में मेंदोला नाम से एक फैक्ट्री संचालित है जिसका संचालन प्रदीप पाठक नामक व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री के संचालन के लिए फूड विभाग से लाइसेंस लिया गया था जो काफी पहले एक्सपायर हो चुका है। इस फैक्ट्री में खाने पीने से संबंधित माल ही तैयार होना था। लेकिन प्रशासन को सूचना मिल रही थी की फूड लाइसेंस की आड़ में मेंदोला नामक इस फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर नकली दवाइयों का गोरखधंधा किया जा रहा है। जिसके बाद सोमवार को कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासन की टीम ने खाद्य विभाग की टीम के साथ मिलकर फैक्ट्री में छापा मार कार्यवाही की। 

आरोपियों पर होगी कड़ी कार्यवाही 
इस दौरान बड़ी संख्या में सीरप जप्त किया गया। जिसमें पैक्ड बोतलें एवं पैकेजिंग के लिए तैयार माल भी जप्त किया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों की मानें तो जो सीरप जप्त किया गया है वह बच्चों, महिलाओं एवं वृद्धों को दिया जाता था। ऐसे में प्रशासन द्वारा इसको गंभीरता से लेते हुए सभी सैंपल को जांच के लिए भेजा जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि पूछताछ में फैक्ट्री संचालक द्वारा बताया गया कि जो सीरप वह तैयार कर रहे थे उसकी कीमत महज 15 से 17 रुपए है, जबकि बाजार में यह 120 से 140 रुपए के बीच बेचा जाता है। प्रशासन द्वारा मामले की पूरी जांच कर आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की बात कही जा रही है।