Loading...
अभी-अभी:

धरमजयगढ़ः तहसीलदार द्वारा पकड़ा गया अवैध खनन कर कोयले से भरा ट्रक

image

May 22, 2019

शेख आलम- धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के दुलीयामुड़ा गाँव में शासकीय ज़मीन से अवैध कोयला खनन कर ट्रेलर ट्रक से परिवहन करते हुए ट्रक को धरमजयगढ़ तहसीलदार ने पकड़ा। कोयला के इस काले कारनामे को पकड़ कर उजागर करने में धरमजयगढ़ तहसीलदार शुशांक शुक्ला को कामयाबी मिली है। हालांकि कोल तस्कर और मौजूद मजदूर मौके से भागने में कामयाब हो गए, कोयले से भरी ट्रक को धरमजयगढ़ थाने लाकर तहसीलदार शुशांक शुक्ला ने वन विभाग के हवाले कर दिया।

कोल तस्कर और ट्रक चालक एवं कोयला खनन कर रहे मजदूर मौके से हुए फरार

आपको बता दें, धरमजयगढ़ क्षेत्र का ये वही इलाका है, जहाँ पहले भी कोल तस्कर काफी सक्रिय रहे हैं। कोयला की तस्करी करते पकड़े भी गए हैं, लेकिन शायद तस्करों की नज़रें जमीन के नीचे दबे काले हीरे से नहीं हट रही हैं। इसी कड़ी में कल बीती रात धरमजयगढ़ तहसीलदार शुशांक शुक्ला को मुखबिर से सूचना मिली कि दुलीयामुड़ा गाँव के पास अवैध कोयले का खनन हो रहा है, वहीं ट्रक भी लगी हुई है।

मुखबिर की सूचना पर की गई कार्यवाही

सूचना पर तहसीलदार सैनिक के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तहसीलदार की गाड़ी को आते देख कोल तस्कर और ट्रक चालक एवं कोयला खनन कर रहे मजदूर मौके से भाग निकले। अन्ततः ट्रेलर जिसमें कोयला लोड हो रहा था, उसे अपनी कस्टडी में लेते हुए मौका मुआयना कर ट्रक को लाकर धरमजयगढ़ थाने के हवाले किया गया। बाद में वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया। इस मामले में तहसीलदार के अनुसार दो नाम सामने आ रहे हैं जिन्हें उन्होंने मौके पर मौजूद देखा, मेराज खान और बब्बल पांडे, जिनमें बब्बल पांडे पर पूर्व में कोल तस्करी का मामला दर्ज है। ये दोनों शख्स मौके से भागे हैं। बहरहाल मौके से जब्त ट्रेलर ट्रक को वन विभाग के हवाले कर दिया गया है।