Loading...
अभी-अभी:

सूरजपुरः कुएं में गिरे बैल को बचाने के चक्कर में गई दो ग्रामीणों की जान

image

Jun 11, 2019

दिलशाद अहमद- जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र के पतरापारा गांव में एक बैल को बचाने के चक्कर में दो ग्रामीणों की मौत हो गई। दरअसल यह पूरी घटना कल देर रात की है, जब अचानक एक बैल गांव के कुएं में गिर गया। बैल को बचाने के लिए कुछ ग्रामीण कुएं में दाखिल हुए थे, अचानक कुएं में जहरीली गैस निकलने लगी, जिसकी वजह से तीन ग्रामीण बेहोश होकर कुएं में गिर गए थे। इसकी जानकारी विश्रामपुर पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच कर एक ग्रामीण को कुएं से निकालने में सफल रही, जबकि दो आरोपी कुएं में ही फंसे रहे।

कुएं से दो ग्रामीणों के शव के साथ एक बैल का शव भी निकाला गया

सुबह इस घटना की जानकारी मिलते ही जिले के कलेक्टर, एसपी, विधायक सहित जिले के कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और अम्बिकापुर से SDRF की टीम बुलाई गई। चूंकि कुएं की चौड़ाई काफी कम थी जिसकी वजह से जेसीबी से खुदाई कराई गई। जिसके बाद SDRF टीम के सदस्य ऑक्सीजन मास्क के साथ कुएं में दाखिल हुए और दोनों ग्रामीणों के साथ ही एक बैल का भी शव निकालने में सफल हुए। बैल के रेस्क्यू के लिए करीब 10 ग्रामीण कुएं में दाखिल हुए थे। इसलिए अनुमान लगाया जा रहा था कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। फिलहाल SDRF टीम का दावा है कि अब कुएं में कोई और शव नहीं है। हालांकि SDRF की टीम ने यह सफल रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया, लेकिन इस रेस्क्यू में लगभग चार घंटे का वक्त लगा।