Loading...
अभी-अभी:

दो साल बाद भी नहीं मिली शौचालय निर्माण की राशि

image

Feb 21, 2019

डब्बू ठाकुर- मामला कोटा जनपद अंतर्गत के ओडीएफ ब्लॉक  की ग्राम पंचायत तेंदूआ का है। कोटा जनपद पंचायत के ग्रामपंचायत तेंदूआ  में शौच से मुक्‍त (ओडीएफ) घोषित होने के दो साल बाद भी लोगों को शौचालय निर्माण की राशि नहीं मिली है। परेशान  ग्रामीणों ने कोटा जनपद  पहुंच कर एसडीएम व जनपद सीइओ से राशि दिलाने की गुहार लगाई। यहां के ग्रामीणों ने सालभर पहले ग्राम पंचायत से आदेश पर स्वयं की राशि लगाकर अपने घरों में शौचालय निर्माण करवाया था, ताकि ग्राम पंचायत ओडीएफ बन सके। ग्रामीणों के सहयोग से ग्राम पंचायत ओडीएफ तो बन गई, मगर ग्रामीणों को शौचालय निर्माण के लिए मिलने वाली बारह हजार रुपए की राशि अब तक नहीं मिल पाई है।

ग्राम पंचायत के कहने पर कर्ज लेकर बनाया शौचालय

शौचालय निर्माण के लिए ग्रामीणों को किसी तरह का कोई सामान भी नहीं दिया गया था। ग्रामीणों के अनुसार उन्होंने ग्राम पंचायत के कहने पर कर्ज लेकर घर में शौचालय बनाया था, ताकि गांव ओडीएफ हो जाए। शौचालय बनाते समय ग्राम पंचायत ने आश्वासन दिया था कि ओडीएफ घोषित होने के बाद सभी हितग्राहियों के खाते में 12 हजार रुपए की राशि जमा करा दी जाएगी, मगर सालभर का समय  बीतने के बाद भी ग्रामीणों को एक रुपया तक नहीं मिल पाया है। ग्रामीणों ने इस बात की शिकायत जनपद पंचायत सीईओ व एसडीएम कोटा को ज्ञापन सौंपकर  राशि की मांग की है।