Loading...
अभी-अभी:

कोरबाः 27 अक्टूबर से एक महिला की पड़ी है लावारिस लाश, मृतिका को एक समाजसेवी संगठन ने कराया था अस्पताल में भर्ती

image

Oct 2, 2019

मनोज यादव - जिला चिकित्सालय में 27 अक्टूबर से एक महिला की लावारिस लाश पड़ी है। मेमो नहीं मिलने के कारण पुलिस इस मामले में आगे की कार्यवाही नहीं कर रही है। 15 दिन पहले मृतिका को एक समाजसेवी संगठन ने अस्पताल में भर्ती कराया था। जिला चिकित्सालय में 27 अक्टूबर की शाम एक मरीज की मौत हो गई। मृतिका लगभग 75 वर्ष की है। 10-15 दिन ये चिकित्सालय में भर्ती थी। इस दौरान उसका कोई परिजन सामने नहीं आया। मौत हो जाने के बाद शव को मरचुरी में रखा गया है। मेमो नहीं मिलने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पा रहा है। मर्ग की सूचना चौकी पुलिस को नहीं दी गई पुलिस को यही जानकारी है कि महिला को कुदुरमाल के पास से लाया गया था।

मेमो नहीं मिलने के कारण पुलिस जांच कार्यवाही आगे नहीं बढ़ा पा रही

जिला अस्पताल चौकी प्रभारी भेषदास महंत ने बताया कि जिला अस्पताल के शव कक्ष में शव रखे जाने की जानकारी मिली है, लेकिन मेमो नहीं मिलने के कारण वह जांच कार्यवाही आगे नहीं बढ़ा पा रहे हैं। जिसके चलते मृतक के परिजनों का पता लगाने में दिक्कत आ रही है। जिस संस्था द्वारा महिला को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था उसे मौत की जानकारी भी देनी थी। अब हालात यह है कि लावारिस लाश 3 दिनों से मरचुरी पर ही पड़ी हुई है। जिला अस्पताल प्रबंधन की कोई ये पहली लापरवाही नहीं है। इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमें जिला अस्पताल द्वारा चौकी पुलिस को मेमो नहीं भेजा गया है। जिसके चलते पुलिसिया कार्यवाही में परेशानी हो चुकी है।