Loading...
अभी-अभी:

रायसेनः अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित, मुख्य अतिथि रहे स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी

image

Oct 2, 2019

इलयास खान - रायसेन में अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी मुख्य अतिथि रहे। बुजुर्गो की सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं है और बुजुर्गो के आर्शीवाद से बड़ा कोई वरदान नहीं है। यह बात स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि माता-पिता के कारण ही बच्चे इस दुनिया में आते हैं, इसलिए यह उनका धर्म है कि वे माता-पिता की सेवा करें, उन्हें सम्मान दें। उन्होंने कहा कि स्वर्ग कहीं और नहीं है इसी दुनिया में है। उन्होंने कहा कि बुर्जुगों का अनुभव सामाज और परिवार के लिए अमूल्य निधि है। हम सभी को उनके अनुभव का लाभ लेना चाहिए।

स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा बुजुर्गो का सदैव सम्मान करना चाहिए

अपने संभाषण में उन्होंने आगे कहा कि सभी को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वे भी कभी बुजुर्ग होंगे और उनकी भी वैसी ही अपेक्षा होगी, जैसे आज बुजुर्गो की हमने की है। उन्होंने कहा कि पिता अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए अपना पूरा जीवन लगा देते है। वह स्वयं अभाव में रहते हुए अपने बच्चों की अच्छी से अच्छी परवरिश और उज्जवल भविष्य के लिए अपनी सारी पूंजी लगा देते है। हमारा यह कर्तव्य है जिन बुजुर्गो ने हमारे जीवन में खुशिया भरने के लिए कठिन परिश्रम और संघर्ष किया है, उनका सदैव सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी बुजुर्गो के प्रति संवेदनशील है और उनके बच्चों द्वारा यदि भरण पोषण नहीं किया जाता तो उनके विरूद्ध भरण-पोषण अधीनियम के तहत कार्रवाई की व्यवस्था है।

100 वर्ष से अधिक की उम्र के बुजुर्गों का किया गया सम्मान

इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. चौधरी ने 100 वर्ष से अधिक की उम्र के हॉजी नत्थे खां तथा सुखिया बाई सहित अनेक बुजुर्गों का फूल माला पहनाकर तथा शाल, श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम में एसपी मोनिका शुक्ला ने कहा कि अगर परिवार में बुजुर्ग है, तो उनका विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि बुजुर्गो को बच्चों का साथ और परिवार में सम्मान के अलावा कुछ भी नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से रायसेन जिले में अकेले रहने वाले बुजुर्गो की जानकारी थाना स्तर पर एकत्र की जाएगी। बुजुर्गो को जब भी किसी भी तरह की मद्द की आवश्यकता होगी, पुलिस उनसे सम्पर्क कर, उन्हें सुरक्षा एवं सहायता उपलब्ध कराएगी।