Loading...
अभी-अभी:

राजनांदगांवः बी.पी.ओ. कॉल सेंटर के बंद होने से हुये बेरोजगार युवकों ने कलेक्टर गेट के सामने किया प्रदर्शन

image

Oct 1, 2019

मनोज मिश्ररेकर - जिले के टेढ़ेसरा स्थित बी.पी.ओ. कॉल सेंटर के बंद होने की कगार से बेरोजगार हो चुके युवा कलेक्टर गेट के सामने बैठकर प्रदर्शन किया और पूर्व सरकार सहित जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कि इस अवसर पर युवाओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर रोजगार की मांग की है। जिले के टेढ़ेसरा में संचालित बी.पी.ओ. कॉल सेंटर के बंद हो जाने की सूचना पर यहां काम कर रहे युवाओं को बेरोजगारी की चिंता सता रही है। इसी बात को लेकर NSUI के अगवाई में बी.पी.ओ. कॉल सेंटर के 130 युवाओं कलेक्ट्रेट गेट के सामने बैठकर प्रदर्शन किया और पूर्व सरकार सहित जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारी कलेक्टर को ज्ञापन देने के लिए अड़े हुए थे

इस अवसर पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर युवाओं ने रोजगार की मांग की है। यु्वाओं का कहना है कि पूर्व सरकार ने उन्हें मुख्यमंत्री कौशल प्रशिक्षण के साथ ट्रेनिंग दी। इसी के आधार पर बाहरी कंपनी ने उन्हें बी.पी.ओ. कॉल सेंटर में काम दिया। अब कंपनी छोड़कर चली गई है जिसके चलते उनके सामने बेरोजगारी की समस्या बनी हुई है। प्रदर्शनकारी कलेक्टर को ज्ञापन देने के लिए अड़े हुए थे और कलेक्ट्रेट के गेट के सामने बैठकर नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। प्रदर्शन के दौरान NSUI के कार्यकर्ता सहित बी.पी.ओ. कॉल सेंटर के युवा बड़ी संख्या में उपस्थित थे।