Loading...
अभी-अभी:

रायपुरः अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान एम्स संस्थान शिशु रोग वार्ड में बना पीडियाट्रिक गहन चिकित्सा इकाई

image

Jan 29, 2020

प्रदेश की राजधानी रायपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान एम्स संस्थान शिशु रोग वार्ड में गंभीर नवजात शिशु के लिए नई सुविधाएं पीडियाट्रिक गहन चिकित्सा इकाई (पीआईसीयू) बन चुका है। बहुत जल्द ही इसका शुभारंभ वेंटिलेटर समेत अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों से 'पीआईसीयू लैस' का शुभारंभ होगा।

गहन चिकित्सा इकाई में एक चिकित्सक स्टाफ, नर्स समेत अन्य कर्मचारी तैनात की जाएगी, जो कि एसएनसीयू की तर्ज पर 24 घंटे अपनी सेवाएं देंगे। एम्स के पीडियाट्रिक विभाग में छ: बेड का आईसीयू और आठ बेड का हाईडिपेंडेंसी इकाई है। जहां एक माह से पन्द्रह वर्ष तक के गंभीर बच्चों का इलाज किया जाता है, जिनके स्वास्थ्य में सुधार होते ही उन्हें शिशु रोग वार्ड में भेज दिया जाता है। इकाई में अत्याधुनिक वेंटीलेटर स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा रेडिएंट वार्मर, आक्सीजन कंसंट्रेटर, इन्फ्यूजन पंप, मल्टी पैरामीटर मॉनिटर, पल्स आक्सीमीटर, लेरिंगोस्कोप इत्यादि उपकरण लगाए गए हैं।