Loading...
अभी-अभी:

अज्ञात आरोपियों ने युवा नेता पर किया हमला, गंभीर हालत में कराया निजी अस्पताल में भर्ती

image

Nov 5, 2018

चंद्रकांत देवांगन - चुनावी सभा के दौरान युवा कांग्रेस के नेता को सभा में भाषण देना महंगा पड़ गया, उसे उस बात का अंदेशा नही था कि ये उसकी जान भी ले लेगा, दरअसल यह पूरा मामला 31 अक्टूबर की रात धमधा में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के बाद राहुल दानी धमधा के ढाबा में खाना खाने जा रहे थे इसी बीच अज्ञात हमलावरों ने पहले उनकी गाड़ी रोकी फिर उसकी जमकर मारपीट किया और जीभ काटकर गड्ढे में फेंक दिया राहगीरों की नजर जब उन पर पड़ी तब जाकर उन्हें एंबुलेंस से भिलाई के निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां फिलहाल उनका उपचार चल रहा है।

जीभ काटकर आरोपी फरार

राहुल दानी ने बताया कि अज्ञात हमलावर राहुल की जीभ काटकर उसे मरणासन्न अवस्था में छोड़कर फरार हो गए थे राहुल तीन दिन कोमा में रहने के बाद रविवार को राहुल को होश आया अज्ञात हमलावर मारते हुए बार-बार कह रहे थे कि भाषण देने का ज्यादा ही शौक है अब तेरी जीभ काट देते हैं हमले के बाद युवा नेता का चेहरा पूरी तरह डेमेज हो गया है। उनका सिर, नाक, होंठ फट गया है।

पुलिस ने नहीं किया मामला दर्ज

फिलहाल अभी तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है जीभ काटने के बाद नेता बोल नहीं पा रहे हैं राहुल दानी ने साजा के भाजपा प्रत्याशी लाभचंद बाफना पर आरोपी लगया है कि पुर घटना भाजपा प्रत्याशी के उनके समर्थक द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिए है बहरहाल इस घटना में पुलिस द्वारा क्या कार्यवाही की जाएगी यह तो आने वाला वक्त ही बताये।