Loading...
अभी-अभी:

दीपावली की पूर्व संध्या पर शहीदों के सम्मान में प्रज्वलित किए जाएंगे दीपक

image

Nov 5, 2018

राघवेन्द्र सिंह - एक दीप शहीदों के नाम कार्यक्रम हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहीदों की याद में शहीद स्तंभ सर्किट हाउस पर दीपावली की पूर्व संध्या पर शहीदों के सम्मान में दीपक प्रज्वलित की जाएंगे जिसमें शहीदों के परिजनों का सम्मान भी किया जाएगा इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई जिसमें परिषद के सदस्यों एवं विभिन्न समाज के लोगों द्वारा शहीद स्तंभ की साफ-सफाई विद्युत व्यवस्था की गई।

रविवार को पांच वाहनों के साथ जल के लिए उत्तर प्रदेश की बिठौली थाना अंतर्गत पचनदा जहां पांच नदियों का संगम है उस का जल लेने के लिए मित्र परिषद के सदस्य आज युवाओं के साथ गये, और वापसी में मधुपुरा होते हुए कलश भिंड आया मित्र परिषद की ओर से सभी शहरवासियों एवम भिंड जिले वासियों से आग्रह है कि शहीदों की याद में शहीद स्तंभ पर दीप प्रज्वलित कर शहीदों की शहादत का सम्मान करें।

बिठौली से लेकर भिंड तक कई जगह है कलश यात्रा का स्वागत किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश इटावा जिले के ग्राम बंसरी में डॉ शैलेंद्र परिहार श्री भानु प्रताप सिंह के द्वारा कलश यात्रा का स्वागत किया गया एवं गांव के लोग जिन्होंने प्रथम विश्व युद्ध व अन्य युद्धों में अपनी शहादत दी जिसमें कुछ लोगों को काले पानी की सजा भी हुई थी मधुपुरा सरसई मुहाण्ड सरकार, नयागांव, मोतीपुरा, धजेपुरा मैं आशीष अष्ठाना, ऊमरी मैं सुन्दर यादव, जितेंद्र यादव, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अविलाख सिंह यादव अतुल यादव, लहार चुंगी पर रेखा भदौरिया सोनू राजावत आदि लोगों द्वारा जगह जगह कलष यात्रा का स्वागत किया और दीपावली की पूर्व संध्या पर शहीद स्थल पर पहुंचने की शपथ ली।