Loading...
अभी-अभी:

धरमजयगढ़ः सरपंच सहित पूरे ग्रामवासी करेंगे आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार

image

Apr 17, 2019

शेख आलम- धरमजयगढ़ विधान सभा अंतर्गत खम्हार गाँव में होगा मतदान का बहिष्कार। गाँव के सरपंच सहित पूरे गांववासियों ने आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का  मन बना कर कल धरमजयगढ़ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में मुख्य रूप से दूरसंचार नेटवर्क की समस्या का उल्लेख किया गया है। गाँव में नाममात्र के लिए टावर खड़ा कर दिया गया है। उससे हमें कोई लाभ नहीं है, नमूना मात्र बना हुआ है। गाँव के सरपंच अनिरुद्ध राठिया सहिंत तमाम गाँव वासियों का कहना है कि चुनाव से पहले अगर दूर संचार नेटवर्क सुचारू ढंग से संचालित नहीं होता है तो हम चुनाव का बहिष्कार करेंगे और हमारे साथ-साथ प्रभावित आधे दर्जन गाँव अपने मतों का प्रयोग नहीं करेंगे।

नेटवर्क की कमी से पूरा गांव हो रहा है परेशान

दरअसल पूरा मामला धरमजयगढ़ विधान सभा के खम्हार गाँव का है, जहां करीब दो साल से खम्हार गाँव नेटवर्क विहीन है। खम्हार के अलावा पड़ोसी गाँव में भी नेटवर्क की विकट समस्या है। दूर संचार कंपनी की लापरवाही का खामियाजा हम क्षेत्र के लोग सालों से भुगत रहे हैं, समस्याओं से दो चार हो रहे हैं। नेटवर्क की कमी की वजह से बैंकिंग कार्य पूरी तरह से प्राभावित है, जिससे हमें ख़ासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है आज दो साल से हमें नेटवर्क का लाभ नहीं मिल रहा है। इस सम्बन्ध में हमने जिओ टावर के इंचार्ज से बात भी की है, पर उनका कहना है, बहुत जल्द नेटवर्क चालू हो जाएगा। लेकिन चालू होता नहीं है और न अब तक हो सका है। इसलिए परेशान हलकान हो कर हम लोगों ने ये फैसला लिया है कि जब तक हमें सुचारू ढंग से क्षेत्र में नेटवर्क का लाभ नहीं मिलेगा हम चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

ये केवल हम नहीं हमारे क्षेत्र के जमरगा, चालहा, पुटुकछार, बकालों सहित पांच और गाँव के लोग चुनाव का बहिष्कार करने को तैयार हैं। 2017 से ये जिओ टावर लगा है और कहानी वही है। अगर हमारी समस्याएँ दूर नहीं होती है तो निश्चित तौर पे हम आने वाले लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे और इसके लिए हमने धरमजयगढ़ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को आह ज्ञापन भी सौंप दिया है।