Loading...

दन्तेवाड़ाः आदिवासी जेलबंदी रिहाई और पोटाली पुलिस कैम्प के विरोध में आंदोलन में उतरे ग्रामीण

image

Dec 2, 2019

पंकज सिंह भदौरिया - एक बार फिर से दन्तेवाड़ा में आदिवासी जेलबंदी रिहाई और पोटाली पुलिस कैम्प के विरोध में आंदोलन में उतरे है। जेलबंदी रिहाई मंच ने तीन दिनों की पालनार गांव में आंदोलन की अनुमति जिला प्रशासन दन्तेवाड़ा से मांगी थी, लेकिन प्रशासन ने एक दिन की ही अनुमति दी, वो भी नकुलनार ग्राम की दी थी। अब भी लगभग 700 से ऊपर ग्रामीण पालनार में आंदोलन के लिए जंगलों से पैदल निकलकर जमा हो गये हैं।

अपने सात मांगों को लेकर कर रहे आंदोलन

दरअसल आदिवासियों के जेलबंदी रिहाई मंच की इस आंदोलन में प्रमुख सात मांगे हैं जिसमें, 1.पोटाली नवीन कैम्प को हटाया जाये, 2. निर्दोष आदिवासियों को जेल से रिहा किया जाये, 3.अवैध गिरफ्तारी, फर्जी मुठभेड़ पर रोक लगाने का सीएम भूपेश बघेल के आश्वासन पर अमल किया जाये, 4.आदिवासी इलाकों में पेशा कानून पर अमल करे, 5.गश्ती अभियान के नाम पर ग्रामीणों पर अंधाधुंध फायरिंग बन्द करे, 6.अपने जल-जंगल-जमीन को बचाने के लिए संघर्ष हो, 7.कोई भी निर्माण कार्य ग्राम सभा की अनुमति बिना न किया जाये, इसे लेकर एकजुट हुए हैं।