Loading...
अभी-अभी:

रोजगार को लेकर बरौद गांव के ग्रामीणों ने किया चक्का जाम, एसईसीएल कंपनी के खिलाफ की ग्रामीणों ने नाकेबंदी

image

Jan 23, 2019

घरघोडा के ग्राम बरौद में स्थापित एस ई सी एल कंपनी की मनमानी थम नहीं रही है। क्षेत्र के ग्रामीण अब अपना जमीन देकर मजबूर हो गए है और न तो इनका विस्थापन हुआ है न ही रोजगार दिया गया है। गौर करने वाली बात है कि ग्रामीणों की जमीन 2010 में भूअर्जन कर ले लिया गया है और आज तक इनको रोजगार मुहैया नही काराया गया है। अंततः ग्रामीणों का गुस्सा फूटा और ग्रामीणों ने चक्का जाम कर आर्थिक नाकेबंदी कर दिया है।    

ग्रामीणों की प्रमुख मांग है कि बरौद ओ सी एम हेतु निजी भूमि 395.542 है। शासकीय भूमि 76.22 हे तथा वन भूमि 238.373 है खुली खदान मे अधिग्रहण की गई है वही ग्राम के 350 परिवार विस्थापित है कोल प्राभावित है। शासन और secl प्रबंधन ने पुनर्वास के लिये न तो ठोस पहल किया है न ही अभी तक रोजगार दिया है। नाराज ग्रामीणों ने सुबह से चक्का जाम कर दिया स्थानीय sdm घरघोड़ा ने ग्रामीणों को आस्वासन दिया पर ग्रामीण नही माने और देर रात तक धरना स्थल पर डटे रहे और अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे। ग्राउंड जीरो में जाकर स्वराज एक्सप्रेस ने ग्रामीणों से बात की और उनकी समस्याओं को जाना।