Loading...
अभी-अभी:

केमिकल युक्त पानी से आक्रोशित ग्रामीणों ने फैक्ट्री के खिलाफ बोला हल्ला

image

Jul 30, 2018

सुरेंद्र जैन : ग्राम पठारीडीह में स्थित आशुतोष इंजीनियरिंग नामक फेक्ट्री के केमिकल से पशुधन और कृषिधन की हानि से आक्रोशित ग्रामीणों ने अंततः रविवार को फैक्ट्री के खिलाफ हल्ला बोल दिया और कांग्रेसियो के साथ फेक्ट्री तक आक्रोश रैली निकालकर धरने पर बैठ गए। ग्राम पठारीडीह के ग्रामीणों द्वारा एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धरसींवा दुर्गेश वर्मा के समर्थन पर आशुतोष इंजीनियरिंग उद्योग के सामने दूषित पानी के बहाव को लेकर धरना प्रदर्शन एवं रोड चक्का जाम किया गया।

विदित हो कि आशुतोष इंजीनियरिंग उद्योग द्वारा केमिकल पानी के बहाव के कारण गांव के नलकूपों के स्रोत एवं तालाबों में केमिकल युक्त पानी के जाने से दूषित हो गया है जिसके चलते गांव में पीने लायक पानी नहीं रहा है एवं तालाबों के पानी पीकर मवेशियों की मृत्यु हो रही है आसपास के पेड़ पौधे जल रहे हैं।

जिन मांगों को लेकर शर्ते रखी गई थी उसका फैक्ट्री प्रबंधन एवं शासन निराकरण करने के लिए तैयार हुए उसके बाद धरना प्रदर्शन एवं चक्का जाम पूर्ण समर्थन के साथ ग्रामीणों एवं कांग्रेस कमेटी के द्वारा आंदोलन खत्म किया गया इस प्रदर्शन में चंद्रशेखर शुक्ला, उठो वर्मा, आलोक पांडे, हरि शंकर, निषाद हेमलाल, निषाद पार्षद, अनिल बघेल, पवन निषाद, शंकर निषाद, रेवती निषाद, मनोज, साहिल खान, रवि लहरी, हृदय साहू, श्यामू निषाद, वीरेंद्र दुबे, कृष्णा साहू, छन्नू साहू, सुनील साहू एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिला एवं पुरुष उपस्थित थे।