Loading...
अभी-अभी:

देश के सामाजिक संगठनों के लिए मिसाल बनेगी कुनबी पटेल समाज की साइकिल यात्रा

image

Jul 30, 2018

राजू पटेल : कुनबी पटेल समाज शिवाभार साइकिल यात्रा खंडवा से भोपाल 500 किलोमीटर निकालकर सकारात्मक सामाजिक संदेश देना चाहता है जो प्रदेश व देश के अनेक समाज संगठनों के लिए अनुकरणीय मिसाल बनेगी। कुनबी पटेल समाज युवा संगठन के नेतृत्व में 500 किलोमीटर की साइकल यात्रा निकाली जा रही है जिसका नाम दिया गया है शिवाभार यात्रा उक्त खंडवा से शुरू हुई जो खरगोन, धार सहित इंदौर से तीन अगस्त को भोपाल पहुंचेगी वहीं प्रतिदिन के रात्रि पड़ाव में पौधारोपण सहित जनजागृति का संदेश देगी।

यात्रा संयोजक राजीव पटेल ने बताया कि देश व प्रदेश की राजनीति में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ऐसे पहले संवेदनशील मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने राजनीति का सामाजीकरण करते हुए जन्म से लेकर मृत्यु तक की अनेक अभिनव जन-कल्याणकारी योजनाएं बनाकर उनका प्रदेश में सफलतापूर्वक क्रियान्वयन कराया है। 

शिक्षा व व्यवसाय से जुड़ी अनेक योजनाओं के लाभ से कई समाज जगत हुई है जिसमें एक समाज कुनबी पटेल समाज भी है ऐसे कई गरीब परिवारों का जीवन स्तर ऊंचा उठा है परिवारों में सुख साधन की बढ़ोत्तरी हुई हैं। कुनबी पटेल समाज मूलत: कृषक समाज है, मुख्यमंत्री ने 0% ब्याज पर ऋण देकर निमाड़ में नहरों का जाल बिछाकर और सभी प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान देकर कृषि को फायदे का धंधा बनाने हेतु प्रयत्नशील है।