Loading...
अभी-अभी:

बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने एस डी एम् से की शिकायत

image

May 22, 2018

बिजली कटौती से परेशान धरमजयगढ़ निवासी विधान सभा के अंतिम छोर से आए सैकड़ो ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक लालजीत सिंह राठिया से की मुलाक़ात धरमजयगढ़ एस डी एम् श्रीमती नम्रता डोंगरे से की शिकायत।

क्या है पूरा मामला

आप को बता दें धरमजयगढ़ कापू थाना क्षेत्र के दूरस्थ बीहड़ ग्राम इंचपारा, पारेमेर, कुमा, डगभौना, और कंचीरा जैसे पांच गाँव के ग्रामीण सैकड़ो के तादाद में बिजली समस्या को लेकर धरमजयगढ़ पहुंचे बिजली लाइन को काटने तथा उन्हें जान मारने की धमकी देने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई।

जे.ई. राजेन्द्र से की गई सिकायत

उनका कहना है कापू थाने में उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है शरारती तत्वों से उन्हें जान का खतरा है और बरसात के समय बिजली बिना अँधेरे में जहरीली जीव जंतु से खतरा है पांच साल में बमुश्किल 2 माह ही ठीक से बिजली रही है इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक लालजीत राठिया भी साथ रहें और इस गंभीर समस्या को संज्ञान लेते हुए धरमजयगढ़ एस डी एम् विद्धुत विभाग के जे.ई. राजेन्द्र कुजूर एवं जिला पुलिस कप्तान से तत्काल समस्या निदान हेतु कहा गया है।

क्या होगी दबंगो पर कड़ी कार्यवाही

फिलहाल स्थानीय प्राशासन ने आश्वासन दिया है बहुत जल्द गाँव वासियों को इस समस्या से निजाद मिल जाएगा अब देखना होगा की ग्रामीणों को कब तक इस भयंकर परेशानी से छुटकारा मिल पाता है या नही और उन शरारती तत्वों पर क्या कड़ी कार्यवाई होती है।