Loading...
अभी-अभी:

शिवराज कैबिनेट बैठक: 4 लाख 39 हजार पेंशनर्स को मिल सकता है सातवां वेतनमान 

image

May 22, 2018

शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक मंत्रालय में चल रही है इस बैठक में ढाई दर्जन अहम प्रस्तावों पर चर्चा की जा रही है सबसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव की बात करें तो आज कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के 4 लाख 39 हजार पेंशनर्स को सातवां वेतनमान दिए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। सरकार इन पेंशनर्स को 1 जनवरी 2016 से सातवां वेतमान देने जा रही है, इस घोषणा से सरकार पर 850 करोड़ रुपए का भार आएगा इसके अलावा राजभवन में दो पदों की नियुक्ति को कैबिनेट की मंजूरी के लिये रखा जाएगा वहीं जीएडी समेत कई विभागों में संविदा नियुक्ति दिए जाने पर भी कैबिनेट अपनी मुहर लगा सकती है।

इन परियोजनाओं को मिल सकती ​है स्वीकृति
1. इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर परियोजना में शिकायत निवारण प्राधिकरण में सदस्यों के पद पर संविदा नियुक्ति को मिल सकती है कैबिनेट की मंजूरी।

2. सीएम श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना पर लगेगी कैबिनेट की मुहर।
3.राष्ट्रीय स्वास्थ सुरक्षा मिशन NHPM का प्रदेश में क्रियान्वयन को मंजूरी ।
4. राज्य योजना आयोग में रिटायर्ड पीसीसीएफ वाय सत्यम को विशेषज्ञ के तौर पर संविदा नियुक्ति को स्वीकृति।
5.जल संसाधन विभाग के अंतर्गत भानपुरा नहर और शामगढ़ सुवासरा सिंचाई परियोजना को मिलेगी मंजूरी।
6. कैबिनेट की बैठक में पेयजल आपूर्ति के लिए पीएचई विभाग के कई अहम प्रस्तवो को कैबिनेट की मिलेगी मंजूरी। 
7. ग्रामीण क्षेत्रो में पंचायत निधि , खदान विकास निधि से पेयजल योजनाओ को मिलेगी मंजूरी।
8. बुंदेलखंड विशेष पैकेज फेस 2 के अंतर्गत पेयजल के लिए 3 साल की कार्ययोजना को मिल सकती है कैबिनेट की स्वीकृति। 
9. ट्रायसेम के अंतर्गत हेंदपुम्प तकनीशियनों के मानदेय में होगी वृद्धि।
10. उच्च शिक्षा के अंतर्गत बैचलर स्तर पर बीएसडब्ल्यू कम्युनिटी लीडरशिप कोर्स के विद्यार्थियों को सरकार की योजना के लाभ के सम्बंध में।
11. राजस्व विभाग के अंतर्गत श्योपुर जिले के ग्राम जाखदा जागीर में डिफेंस प्रोजेक्ट के लिए भूमि आवंटन को कैबिनेट की मिलेगी स्वीकृति। 
12.कई विभागों में विभागीय जांच को शिवराज कैबिनेट की मिलेगी मंजूरी।