Loading...
अभी-अभी:

इंदौर में धड़ल्ले से हो रही है जहरीले फल और सब्जी की बिक्री, जांच के लिए लैब तक उपलब्ध नहीं...

image

Aug 7, 2019

दीपिका अग्रवाल : प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में धड़ल्ले से दूषित फल और सब्जी की बिक्री की जा रही है। कैंसर जैसी बीमारियों का कारण बन रही जहरीली सब्जियों और फलों की जांच भी बजट के अभाव में शहर में नहीं हो पा रही है। बजट की कमी का हवाला मिलने पर अब समाजसेवी आगे आकर प्रशासन की मदद कर रहे है। 

इंदौर के रहने वाले उमेश अग्रवाल ने स्वास्थ्य विभाग को एक लाख साठ हजार रूपये के चार चेक दिए है ताकि जहरीली सब्जी और फलों की जाँच हो सके और लोगों को शुद्ध सब्जी और फल मिल सके। उमेश का कहना है कि उनके इस कदम के बाद और भी लोग आगे आयेंगे। वहीं स्वास्थ्य विभाग के मुख्य अधिकारी मनीष स्वामी का कहना है कि प्रशासन जाँच के लिए लेब बनवाने की कवायद कर रहा है। राशि मिलने के बाद अब जहरीली सब्जी और फलों की जाँच करवाई जाएगी।